क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की बड़ी रणनीति, इस तरह से उम्मीदवारों का होगा चयन

By विनोद कुमार शुक्ला
Google Oneindia News

नई दिल्ली। जिस तरह से विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं, उसे देखते हुए राजनीतिक दल चुनाव जीतने की हर संभव कोशिश में जुट गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में उम्मीदवारों की जीत को सुनिश्चित करने के लिए नया फॉर्मूला तैयार किया है। पार्टी ने राजस्थान चुनाव के दौरान 98 विधानसभा की हर सीट पर तीन उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है। भाजपा जयपुर, अजममेर, भरतपुर की हर सीट पर तीन उम्मीदवार उताने जा रही है।

rajasthan

लोगों की राय अहम
इन सभी सीटों पर भाजपा लोगों से बेहतर उम्मीदवार को लेकर सवाल पूछ रही है। लोगों के वोट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इन सभी उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय चुनाव समिती के पास भेजा जाएगा, इसके बाद उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो जो उम्मीदवार पार्टी का टिकट चाहते हैं उ्न्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों से अपील की है कि वह उनके पक्ष में माहौल बनाएं ताकि पार्टी उन्हें टिकट दे, ये तमाम उम्मीदवार खुद दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं ताकि उनकी दावेदारी चुनाव में पक्की हो जाए।

शीर्ष नेतृत्व लेगा फैसला
पार्टी की इस अहम चुनावी रणनीति का कार्यक्रम जयपुर में तीन दिन तक चलेगा, जिसमे पार्टी के उपाध्यक्ष, राज्य महासचिव चंद्रशेखर, प्रदेश प्रवक्ता सतीश पुनिया, गुलाब चंद कटारिया, राजेंद्र राठौर, सीआर चौधरी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्य सरकार में मंत्री अरुण चतुर्वेदी और तमाम अन्य नेता इस दौरान यहां मौजूद रहेंगे। इस पूरी कवायद के पीछे पार्टी का मकसद है कि जो उम्मीदवार अपने संसदीय क्षेत्र में लोकप्रिय हैं और उनके जीतने की सर्वाधिक संभावना है उसे टिकट दिया जाए।

अंतिम फैसला दिल्ली से
जयपुर में होने वाली इस बैठक के बाद जिन उम्मीदवारों के नाम पर पुष्टि लगेगी उन्हें दिल्ली भेजा जाएगा। जयपुर के दिल्ली रोड स्ठित रिसोर्ट में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमे सभी 294 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट को केंद्रीय नेतृत्व को सौंपा जाएगा, जिसमे 98 विधानसभा की हर सीट पर तीन उम्मीदवारों का नाम नेतृत्व को भेजा जाएगा। सूत्रों का कहना है कि इससे पहले 14 से 17 अक्टूबर के बीच यही प्रक्रिया उधमपुर, बीकानेर, जोधपुर और कोटा की 102 सीटों पर की जा चुकी है। जिसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूचि केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी गई है।

इसे भी पढ़ें- सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, आज फिर से हुई दाम में कमी

Comments
English summary
BJP seeking opinion on 98 seats in Jaipur to send names to the CEC.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X