क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: पल्‍लवी जोशी ने 'पुराने सेक्रेटरी' के बहाने कसा कांग्रेस पर तंज, बताए राफेल डील के फायदे

Video: पल्‍लवी जोशी ने 'पुराने सेक्रेटरी' के बहाने कसा कांग्रेस पर तंज, बताए राफेल डील के फायदे शॉर्ट हेडलाइन पल्‍लवी जोशी बता रहीं राफेल डील के फायदे, वीडियो वायरल

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। राफेल डील कितने में हुई? कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी बार-बार यह सवाल मोदी सरकार से पूछ रहे हैं। दूसरी ओर मोदी सरकार का कहना है कि मामला राष्‍ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए कीमत का खुलासा नहीं कर सकते। मॉनसून सत्र में भी राफेल डील का मुद्दा काफी हावी रहा। हालांकि, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल डील पर सरकार का पक्ष रखा, लेकिन विपक्ष के आरोप अब भी जारी हैं। पक्ष-विपक्ष के बीच चल रहे आरोप-प्रत्‍यारोपों के बीच मशहूर अभिनेत्री पल्‍लवी जोशी का एक वीडियो सामने आया है। अहम बात यह है कि बीीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है।

BJP releases Rafale Deal for Dummies video starring Antaksharis Pallavi Joshi

वीडियो में पल्‍लवी जोशी का दावा कर रही हैं कि राफेल डील में मोदी सरकार ने 12 हजार करोड़ रुपए बचाए हैं। पल्‍लवी जोशी सोसायटी के सेक्रेटरी की गड़बड़बाजी का उदाहरण देकर राफेल डील के फायदे बता रही हैं। वह कह रही हैं कि हमारी बिल्डिंग के लॉक्स को अपग्रेड करने की बात कई सालों से हो रही थी। पुराने सेक्रेटरी किसी फ्रेंच कंपनी से बात करने की बात कर रहे थे, जो हमें पासवर्ड प्रोटेक्‍टेड लॉक्स देने वाले थी, लेकिन दस साल हो गए, अब तक कुछ नहीं हुआ।

पल्‍लवी जोशी आगे कहती हैं कि जब वह सेक्रेटरी बनी तो उन्‍हें पता चला कि पुराने सेक्रेटरी तो केवल लॉक खरीदने की बात कर रहे थे। अब इतनी एडवांस तकनीक के लॉक अगर हम खरीदेंगे तो उसके साथ उसका मेटेंनेस, रिपेयर इस पर भी तो खर्चा होगा। साथ ही तकनीक जैसे-जैसे बढ़ेगी हमें उन लॉक्स को अपग्रेड भी करना पड़ेगा। अब इन सारी चीजों की कीमत 10 हजार से भी ऊपर जा रही थी। तो मैंने उसी फ्रांस की कंपनी के टॉप बॉस से बात की तो मुझे पता चला कि कागजों पर कोई कॉन्ट्रैक्ट है ही नहीं। पुराने सेक्रेटरी जिन लॉक्स को 10 हजार में खरीदने का दावा कर रहे थे उन्हें मैंने 7 हजार में खरीद लिया। राफेल डील भी यही है।

पल्‍लवी जोशी कह रही हैं कि एक तो हमें फाइटर प्लेन सस्ते में मिल गए। इसके साथ ही मिसाइल भी मिल गईं, जिससे हम भारत से ही दुश्मन देशों पर दूर तक हमला कर सकते हैं। फाइटर प्लेन के कई पार्ट्स हमारे देश में बनेंगे। वीडियो में पल्‍लवी जोशी पुराने सेक्रेटरी के बहाने कांग्रेस पर निशाना साध रही हैं। वह बार-बार पुराने सेक्रेटरी की बात यह बता रही हैं कि मोदी सरकार ने जो डील की है वह पुरानी सरकार से काफी बेहतर है।

<strong>द्रमुक से निष्कासित करुणानिधि के बड़े बेटे अलागिरी का दावा, पिता के वफादार मेरे साथ</strong>द्रमुक से निष्कासित करुणानिधि के बड़े बेटे अलागिरी का दावा, पिता के वफादार मेरे साथ

Comments
English summary
BJP releases Rafale Deal for Dummies video starring Antakshari's Pallavi Joshi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X