Assam Assembly Election 2021: 23 मार्च को नड्डा जारी करेंगे बीजेपी की घोषणापत्र
नई दिल्ली। असम विधानसभा चुनाव में अब गिनती के दिन बचे हैं। 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को मतदान होगा। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इसी क्रम में 23 मार्च को भारतीय जनता पार्टी असम के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगी। पार्टी के अध्यक्ष जीपे नड्डा गुवाहाटी से घोषणापत्र जारी करेंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम के गुवाहाटी में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर राहुल गांधी ने असम की जनता को 5 चीजों की गारंटी दी थी। राहुल गांधी ने कहा था कि ये घोषणापत्र असम की जनता की आवाज है, ये असम की जनता की रक्षा करेगा। घोषणा पत्र में नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए खत्म करने समेत पांच गारंटी दी गई है।
कृषि बिल को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र पर बोला था हमला
शनिवार को असम के डिगबोई में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला था। राहुल गांधी ने कहा कि फार्म विधेयकों को बिना चर्चा के पारित कर दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि सरकार हमें संसद में बोले नहीं देती है। लेकिन फिर मैं बता देना चाहता हूं कि हम मजबूत हैं, हम पीछे नहीं हटेंगे और आपकी रक्षा करेंगे।
West Bengal Assembly Elections 2021: बांकुरा में बोले पीएम मोदी- 2 मई, दीदी गई