क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी के इस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने महात्मा गांधी के स्वतंत्रता संघर्ष और सत्याग्रह को बताया 'ड्रामा'

Google Oneindia News

नई दिल्ली- कर्नाटक से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने एक बार फिर से बड़ा विवादास्पद बयान दिया है। इस बार उनके निशाने पर महात्मा गांधी हैं, जिनके सत्याग्रह और स्वतंत्रता आंदोलन को उन्होंने महज ड्रामा करार दिया है। उन्होंने ये भी दावा किया है कि सत्याग्रह और आमरण अनशनों की वजह से अंग्रेजों के भारत छोड़ने की बातें गलत हैं। कांग्रेस ने उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए उन्हें मानसिक अस्पताल में भेजने की सलाह दी है। जबकि, कर्नाटक भाजपा ने हेगड़े के बयान से दूरी बनाते हुए कहा है कि वह महात्मा गांधी का बहुत ही ज्यादा सम्मान करती है और ऐसे बयान बहुत ही 'तुच्छ' हैं।

'अंग्रेजों ने सत्याग्रह की वजह से भारत नहीं छोड़ा'

'अंग्रेजों ने सत्याग्रह की वजह से भारत नहीं छोड़ा'

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ा लोकसभा क्षेत्र से 6 बार के सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा है कि आजादी का पूरा आंदोलन अंग्रेजों की सहमति और उनके समर्थन से चलाया गया था। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने दावा किया है कि, 'उनमें से किसी भी तथाकथित नेता की एक बार भी पुलिस ने डंडों से पिटाई नहीं की। उनका आजादी का आंदोलन एक बहुत बड़ा ड्रामा था। इन नेताओं ने अंग्रेजों की इजाजत से ही उसे खड़ा किया था। वह असल की लड़ाई नहीं थी। यह सिर्फ एक 'सामंजस्य' वाला स्वतंत्रता संघर्ष था।' उन्होंने महात्मा गांधी की भूख हड़ताल और सत्याग्रह का उपहास उड़ाते हुए उसे सिर्फ 'ड्रामा' करार दिया। उन्होंने ये भी दावा किया कि, 'कांग्रेस के लोग कहते रहे हैं कि आमरण अनशन या सत्याग्रह की वजह से हमें आजादी मिली। यह सच नहीं है। अंग्रेजों ने सत्याग्रह की वजह से भारत नहीं छोड़ा।'

बीजेपी ने हेगड़े के बयान से कन्नी काटी

बीजेपी ने हेगड़े के बयान से कन्नी काटी

कर्नाटक भाजपा ने हेगड़े के बयान से साफ किनारा कर लिया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि उन्होंने जो कुछ भी कहा है उसे वह मंजूर नहीं करती। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता जी मधुसूदन ने कहा है कि आरएसएस महात्मा गांधी का बहुत सम्मान करता है और इस तरह की 'तुच्छ' टिप्पणियों का समर्थन नहीं करता। लेकिन, कर्नाटक कांग्रेस ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वीएस उगरप्पा ने उनकी टिप्पणियों की निंदा करते हुए कहा है कि उन्हें इस तरह की बात करने के लिए मानसिक अस्पताल में भेजा जाना चाहिए। जबकि, कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे ने कहा कि इस तरह का उत्तेजक बयान देकर वह सुर्खियों में आना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'अब वे मंत्री नहीं हैं। उनकी खबरें नहीं छपतीं। वह बकवास की बात करके प्रधानमंत्री मोदी को प्रभावित करना चाहते हैं।'

पहले भी विवादित बयान के लिए चर्चा में रहे हैं

पहले भी विवादित बयान के लिए चर्चा में रहे हैं

अनंत कुमार हेगड़े 2014 से 2019 तक मोदी सरकार में स्किल डेवलपमेंट मिनिस्टर थे। विवादों से उनका नाता नया नहीं है। पिछले साल उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान देकर भारी विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने राहुल गांधी के बारे में कहा था कि, 'हाइब्रिड प्रोडक्ट सिर्फ कांग्रेस के प्रयोगशाला में ही पाया जा सकता है।' उन्होंने कहा था कि वे ब्राह्मण होने का दावा करते हैं, 'जबकि वे एक मुस्लिम पिता और एक ईसाई मां से पैदा हुए। '

इसे भी पढ़ें- शाहीन बाग फायरिंग पर भड़के केजरीवाल- अमित शाह, ये आपने क्या हाल बना दिया दिल्ली काइसे भी पढ़ें- शाहीन बाग फायरिंग पर भड़के केजरीवाल- अमित शाह, ये आपने क्या हाल बना दिया दिल्ली का

Comments
English summary
BJP MP Anant Kumar Hegde has called Mahatma Gandhi's freedom struggle and satyagraha a drama
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X