क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नड्डा के काफिले पर हमले के बाद दिलीप घोष ने ममता सरकार को दी बदले की धमकी, बोले- सूद समेत लौटाएंगे

Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने बदला लेने की बात कही है। घोष द्वारा शेयर पोस्टर में लिखा है, 'बदला होबे, बदलाव होबे।' यानी हम बदलाव भी करेंगे और बदला भी लेंगे। अपने इस पोस्टर में वह कहते हैं, 'सबकुछ सूद समेत लौटाया जाएगा।' यह ममता बनर्जी के पुराने नारे से मिलता जुलता है, जिसमें उन्होंने कहा था, 'बदला नहीं, बदलाव चाहिए।'

Recommended Video

JP Nadda convoy attacked : BJP-TMC में सियासी लड़ाई तेज, Amit Shah पहुंचेगे Bengal | वनइंडिया हिंदी
bengal, Dilip ghosh, West Bengal, jp nadda, bjp, tmc, west bengal government, jp nadda, jp nadda convoy, attack on jp nadda convoy, dilip ghosh slams mamata government, bjp chief dilip ghosh, ममता बनर्जी, दिलीप घोष, पश्चिम बंगाल, जेपी नड्डा, पश्चिम बंगाल सरकार, जेपी नड्डा के काफिले पर हमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, दिलीप घोष ने ममता सरकार पर साधा निशाना, ममता सरकार पर दिलीप घोष ने कसा तंज

भाजपा नेताओं के काफिले पर हुए हमले के बाद से टीएमसी-भाजपा नेताओं में शब्दों की लड़ाई चल रही है। भाजपा इस हमले के लिए टीएमसी को जिम्मेदार मान रही है। जेपी नड्डा ने हमले को 'अभूतपूर्व' बताया है और आरोप लगाया है पश्चिम बंगाल में अराजकता फैल रही है और गुंडा राज बढ़ रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि हिंसा से ममता बनर्जी सरकार की कुंठा का पता चलता है। वहीं दिलीप घोष की इस पोस्ट के बाद बंगाल में भाजपा नेता सायंतन बसु ने कहा है, 'एक मारोगे तो चार मारेंगे।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के दिल्ली स्थित घर में हुई तोड़फोड़ 'केवल शुरुआत है।'

इसे लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है, 'आज बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है। बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है। टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुंचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी।'

वहीं केंद्र सरकार ने इस मामले में राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ से कानून एवं व्यवस्था को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी, जो उन्होंने भेज दी है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी और कानून एवं व्यवस्था मुख्य सचिव को भी तलब किया है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कोलकाता में कहा है, 'वो (भाजपा कार्यकर्ता) हर दिन हथियारों के साथ आते (रैलियों के लिए) हैं। वो खुद को तमाचा मारते हैं और तृणमूल कांग्रेस पर उसका दोष मढ़ते हैं। महज स्थिति के बारे में सोचिए। वह बीएसएफ, सीआरपीएफ, सेना, सीआईएसएफ... के साथ घूमते रहते हैं तो फिर आप क्यों इतना डरे हुए हैं।' वहीं बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी (जिनके संसदीय क्षेत्र में ये हमला हुआ है) ने दावा किया है कि यह केवल लोगों का गुस्सा था क्योंकि भाजपा मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़ी नहीं हुई।

पश्चिम बंगाल के गवर्नर ने गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट, कहा- लगातार बिगड़ रहे हैं राज्य के हालात

Comments
English summary
bjp chief dilip ghosh slams mamata government warns everything will be returned with interest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X