क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जीतन राम मांझी ने आतंकी मसूद को कहा 'साहब', भड़की BJP, पार्टी बोली- 'Slip of the Tongue'

Google Oneindia News

पटना। जैश-ए-मोहम्मद सरगना मौलाना अजहर मसूद को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने वैश्विक आतंकी घोषित किया गया है, जहां विश्व स्तर पर भारत की कूटनीति की जीत हुई है, वहीं दूसरी ओर देश के अंदर इस मुद्दे पर राजनीति भी गर्मा गई है और राजनेता क्रेडिट लेने के चक्कर में विवादित बयान देने से भी बाज नहीं आ रहे हैं, इस मामले में ताजा नाम जुड़ा है बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी का, जिन्होंने आतंकी मसूद अजहर को 'साहब' कहकर संबोधित किया है, जिसके बाद राजनीतिक बवाल मचना तय था, सो मच गया।

जीतन राम मांझी ने आतंकी मसूद को कहा 'साहब',

जीतन राम मांझी ने आतंकी मसूद को कहा 'साहब',

एक सभा में बोलते हुए मांझी ने कहा कि काफी समय से अजहर 'साहब' को वैश्विक आतंकी घोषित करने का प्रयास किया जा रहा था, दबाब बनाया जा रहा था, इत्तेफाक यह है कि फैसला इस बार लिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका श्रेय ले रहे हैं, यह हमारी समझ से उचित नहीं है, इसके लिए प्रयास लंबे वक्त से जारी है।

पेड़ कोई लगाता है फल कोई खाता है

मांझी ने कहा कि पेड़ लगाया जाता है तो वह शुरू में पौधा होता है और बड़ा होकर फल देने लगता है, जब पेड़ फल देने लगे तो यह कहना कि यह हमारा फल है, उचित नहीं है।

यह पढ़ें: Cyclone Fani Live : ओडिशा तट के करीब पहुंचा 'फानी', अलर्ट जारी यह पढ़ें: Cyclone Fani Live : ओडिशा तट के करीब पहुंचा 'फानी', अलर्ट जारी

यह भी सोचना चाहिए कि पौधा किसका लगाया था-मांझी

यह भी सोचना चाहिए कि पौधा किसका लगाया था-मांझी

यह भी सोचना चाहिए कि पौधा किसका लगाया था, मसूद को आतंकी घोषित करना बहुत जरूरी था, इसकी शुरुआत मनमोहन सिंह के समय की गई थी, जिस पर काफी वक्त पहले से कोशिश हो रही थी, जिस पर फैसला अब आया है, ऐसे में मोदी और मोदी सरकार को इस मुद्दे पर वाहवाही नहीं लूटनी चाहिए, यह सरासर गलत है।

बीजेपी ने मांझी से इस मुद्दे पर मांगा जवाब

माझी के इस बयान पर सियासत गर्म हो गई है, भाजपा ने इसकी तीखी आलोचना करते हुए मांझी से इस मुद्दे पर जवाब मांगा है।

भाजपा ने माझी की तीखी आलोचना की

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के नेता मंगल पांडेय ने ट्वीट कर कहा, 'जीतन राम मांझी ने मसूद अजहर को साहब कहकर फिर ये साबित कर दिया है कि कांग्रेस और उनके सहयोगी दल आतंकवादियों के प्रति विशेष सम्मान और आदर का भाव रखते हैं। क्या हमारे देश के मासूम लोगों का खून बहाने वालों का महिमामंडन भी उनके पॉलिटिकल अजेंडा में है? जबाब दीजिए मांझी साहब।'

मांझी के बयान को पार्टी ने बताया- 'slip of the tongue'

मांझी के बयान को पार्टी ने बताया- 'slip of the tongue'

बवाल बढ़ते देख मांझी के बचाव में उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा खुल कर सामने आ गई, पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने मांझी का बचाव करते हुए कहा कि वह हमेशा सच को सच और झूठ को झूठ बोलते हैं, मांझी ने जो कहा है वह केवल 'slip of the tongue' है, इसे इतना तूल नहीं देना चाहिए।

यहां पढ़ें: लोकसभा चुनाव का विस्तृत विवरण

Comments
English summary
Ex Cm Jitan Ram Manjhi Calls Sahab Masood,Jaish-e-Mohammad chief Masood Azhar was listed as a designated terrorist by the UN Security Council 1267 Committee on Wednesday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X