क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुकेश सहनी: 'सन ऑफ मल्लाह' जिसने बिहार की राजनीति में जमा दिया 'VIP' सेट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। देर रात तक चले कांटे के मुकाबले में आखिरकार NDA ने जीत हासिल कर ली। नीतीश कुमार की अगुवाई वाले एनडीए को बहुत से तीन अधिक यानि 125 सीटें मिली हैं। एक बार फिर नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के लिए रास्ता साफ हो गया है हालांकि उनकी पार्टी जेडीयू इस बार तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है। जेडीयू को 43 सीटें मिली हैं। महागठबंधन को 110 सीटों पर संतोष करना पड़ा है लेकिन तेजस्वी यादव आरजेडी को सबसे बड़ी बनाए रखने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा जिस पार्टी की सबसे चर्चा रही वो थी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन जिसने पहली बार बिहार विधानसभा के चुनाव में एक साथ 5 सीटों से खाता खोला है। वहीं इसी चुनाव में एक ऐसी पार्टी भी है जो 4 सीट लाने में सफल रही। ये पार्टी है विकासशील इसान पार्टी (VIP) जिसके नेता मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) हैं।

Mukesh Sahni

खुद को 'सन ऑफ मल्लाह' कहने वाले मुकेश सहनी की सफलता इतनी साधारण नहीं है। उनकी पार्टी VIP ओवैसी की AIMIM जैसी पुरानी पार्टी नहीं है। मुकेश सहनी का ये पहला विधानसभा चुनाव था और पहली बार में ही उनकी पार्टी ने 4 सीटें जीतकर अपनी मजबूती के संकेत दे दिए हैं। मुकेश सहनी की हार इसलिए भी बड़ी है कि AIMIM ने यहां 20 सीटों पर चुनाव लड़ा और 5 सीटें जीतीं वहीं वीआईपी सिर्फ 11 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। यही नहीं मुकेश सहनी जिस निषाद या मल्लाह जाति से आते हैं बिहार में उसकी आबादी 5-6 प्रतिशत हैं। बावजूद इसके बॉलीवुड के इस सेट डिजायनर ने बिहार की राजनीति में अपना सेट जमा दिया है।

बॉलीवुड में बनाया अपना मुकाम
मुकेश सहनी का बिहार की सोशल इंजीनियरिंग में अपने महत्व को बनाने का ही कमाल था कि उधर वे महागठबंधन के सीट बंटवारे के ऐलान के बीच ही मंच से उठकर निकले थे और इधर एनडीए में उन्हें एंट्री मिल गई।

मुकेश सहनी का राजनीति का सफर बहुत पुराना नहीं है लेकिन राजनीति से पहले राजनीति से पहले उन्होंने खुद को बॉलीवुड में सेट किया। 19 साल की उम्र में घर से भागकर मुकेश सहनी मुंबई पहुंचे थे। वहां पहुंचकर सेल्समैन की नौकरी की लेकिन दिमाग में बॉलीवुड घूम रहा था। धीरे-धीरे काम मिला और सहनी ने फिल्मों के सेट डिजायन करने का काम शुरू किया। उन्हें बड़ी पहचान तब मिली जब उन्होंने देवदास के लिए सेट डिजायन किया। 'मुकेश सिनेवर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड' नाम की कंपनी बनाई और खूब काम किया और पैसा कमाया।

भाजपा के साथ की राजनीति की शुरुआत
बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने के बाद मुकेश सहनी का मन बिहार की राजनीति की तरफ खिंचने लगा। शुरुआत उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करके की। बाद में 2015 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने भाजपा के लिए मेहनत की।

2028 में उन्होंने अपनी पार्टी बनाई जिसका नाम रखा विकासशील इंसान पार्टी। 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले उन्होंने अपनी पार्टी बनाई तो एनडीए में उन्हें जगह नहीं मिली। तब सहनी ने महागठबंधन से हाथ मिला लिया और पहली बार किसी चुनाव में उतरने वाली पार्टी को 3 लोकसभा सीटें चुनाव लड़ने के लिए मिलीं। हालांकि मुकेश सहनी की पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी लेकिन सहनी ने खुद को 'सन ऑफ मल्लाह' के रूप में पहचान दिला दी। वे निषाद, मल्लाह, बिंद जैसी पिछड़ी जातियों को अपने साथ जोड़ने में सफल रहे।

मिल सकता है मंत्रालय
2020 के विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे के ऐलान तक मुकेश सहनी महागठबंधन में रहे। यहां तक कि सीट बंटवारे की घोषणा के वक्त वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंच पर ही बैठे थे लेकिन जब उनका नाम नहीं लिया गया तो उसी मंच से खड़े होकर सहनी ने महागठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया। इस घटना ने न सिर्फ मुकेश सहनी को सुर्खियों में लाया बल्कि तेजस्वी यादव की किरकिरी भी हुई। इसके बाद मुकेश सहनी को एनडीए ने अपने साथ जोड़ा और भाजपा ने अपने खाते से 11 सीटें चुनाव में दीं। चुनाव के नतीजे आए तो पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी तो चुनाव हार गए लेकिन पार्टी का सिक्का उन्होंने जमा दिया। पार्टी ने विधानसभा की चार सीटों पर जीत दर्ज की है।

वहीं भाजपा ने एक विधानपरिषद सीट का भी वादा किया था तो हो सकता है सहनी विधान परिषद के रास्ते सरकार में एंट्री कर लें तो ताज्जुब नहीं होगा। वैसे भी सहनी महागठबंधन में रहते हुए खुद को उप मुख्यमंत्री का दावेदार बता चुके हैं तो अगर सरकार के गठन के दौरान वे अपने लिए या पार्टी के लिए सरकार में किसी बड़े विभाग की मांग करें तो ताज्जुब की बात नहीं होगी। मुकेश सहनी की जरूरत एनडीए को कितनी है इसको ऐसे भी समझ सकते हैं कि अगर वीआईपी गठबंधन से बाहर हो जाए तो एनडीए बहुमत से पीछे हो जाएगा। फिलहाल तो अभी मुकेश सहनी जीते हुए गठबंधन के साथ हैं और बिहार सरकार में उनकी पार्टी हिस्सा होने जा रही है।

Bihar Election Result 2020: NDA की जीत में महिला वोटरों की रही बड़ी भूमिका, आखिरी चरण में पलटी बाजीBihar Election Result 2020: NDA की जीत में महिला वोटरों की रही बड़ी भूमिका, आखिरी चरण में पलटी बाजी

Comments
English summary
bihar election result 2020 vip chief mukesh sahani who's party won 4 assembly seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X