क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISRO को नई कामयाबी, OceanSat समेत 9 सैटेलाइट लॉन्च, समुद्र के अध्ययन में मिलेगी मदद

Google Oneindia News

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी मिली, जहां श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ओशनसैट-3 (OceanSat) समेत 9 सैटेलाइट लॉन्च किए गए। इसमें भारत के शक्तिशाली रॉकेट PSLV-XL की मदद ली गई। ISRO के मुताबिक उन्होंने रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट समेत आठ नैनो सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजा है। जिनके जरिेए मौसम, तूफान आदि की सटीक जानकारी मिल पाएगी।

isro

स्पेस एजेंसी के मुताबिक 26 नवंबर को सुबह 11.56 पर श्रीहरीकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से रॉकेट ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी, जिसके शुरुआती चरण पूरी तरह से सफल रहे। समुद्री अध्ययन और मौसम के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए ये लॉन्चिंग मील का पत्थर साबित होगी। इसमें एक सैटेलाइट BhutanSat INS-2B भी है। इसे भारत और भूटान ने संयुक्त रूप से विकसित किया। ISRO के मुताबिक भूटानसैट में कई सेंसिंग कैमरा लगे हैं, जो जमीन पर निगरानी करने के काम आएंगे। इसकी मदद से ब्रिज, रोड आदि से जुड़े कामों को आसानी से किया जा सकेगा। इसके लिए उनकी ओर से भूटान को टेक्नोलॉजी ट्रांफसर की गई है।

वहीं भूटानी सैटेलाइट का डेटा सीधे वहां के वैज्ञानिकों को मिलेगा। इसके लिए भारत के सहयोग से भूटान में एक सेंटर बनाया गया। इस प्रोजेक्ट पर दोनों देशों के वैज्ञानिक काफी वक्त से काम कर रहे थे। बात करें ओशनसैट-3 की तो ये एक हजार किलो का सैटेलाइट है। जिसे EOS-6 नाम से भी जाना जाता है। ये समुद्र में होने वाले बदलाव, तापमान, प्रदूषण आदि की जानकारी देगा। इसके जरिए समुद्री सीमाओं की भी निगरानी की जा सकती है।

ISRO को गगनयान की टेस्टिंग में मिली सफलता, Astronauts की अंतरिक्ष में हो सकेगी सुरक्षित लैंडिंगISRO को गगनयान की टेस्टिंग में मिली सफलता, Astronauts की अंतरिक्ष में हो सकेगी सुरक्षित लैंडिंग

ये सैटेलाइट भी हुए लॉन्च
मामले में ISRO के एक अधिकारी ने बताया कि भूटानसैट और ओशनसैट-3 के साथ 7 अन्य नैनो सैटेलाइट भी हैं। इस लॉन्चिंग में Pixxel के आनंद, ध्रूव स्पेस के दो Thybolt, Spaceflight USA के चार सैटेलाइट भी भेजे गए हैं।

Comments
English summary
Big success for ISRO PSLV-C54 launched Sriharikota
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X