क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CM योगी का मुंबई दौरा रहा सफल, टाटा समेत बड़े उद्यमी यूपी में करेंगे हजारों करोड़ रुपए का निवेश

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुंबई दौरा खत्म हो गया है और गुरुवार को वो प्रदेश वापस लौट आए। सीएम योगी का मुंबई दौरा काफी हद तक सफल रहा। उनके इस दौरे को लेकर राजनीतिक घमासान भी खूब हुआ, लेकिन सीएम योगी उत्तर प्रदेश के लिए निवेशकों की बहार लेकर आए हैं। दरअसल, उद्योग जगत की हस्तियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान हजारों करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव और सुझाव दिए हैं। मुख्यमंत्री ने निवेश के प्रस्तावों को सरकार को सौंपने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने उद्यमियों को आश्वासन दिया है कि उनके सुझावों को सरकार अमल में लाएगी।

Recommended Video

CM Yogi Visit Mumbai: TATA समेत कई बड़े उद्यमी यूपी में करेंगे UP में निवेश | वनइंडिया हिंदी
yogi adityanath

चार सेक्टर में निवेश करेगा टाटा ग्रुप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में देश के नामी उद्योगपतियों से मुलाकात की थी। इस दौरान योगी ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद टाटा ग्रुप ने यूपी में चार सेक्टर में निवेश की इच्छा जाहिर की है। टाटा ग्रपु ने इलेक्ट्रॉनिक्स, मैन्यूफैक्चरिंग, अयोध्या और प्रयागराज में होटल्स, पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल और सोलर मैन्यूफैक्चरिंग में निवेश की इच्छा जाहिर की है। सीएम ने उनसे कहा एंड टू एंड इलेक्ट्रानिक मैन्यूफैक्चरिंग के लिए जेवर एयरपोर्ट के पास राज्य सरकार का प्रस्तावित इलेक्ट्रानिक सिटी एक अच्छा विकल्प है। हालांकि टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने सुझाव दिया कि सौर विनिर्माण के क्षेत्र में बड़ा निवेश तभी संभव है, जब एक गीगावाट या दो गीगावाट की क्षमता पर विचार किया जाए। ऐसे मामले में टाटा समूह राज्य में सोलर स्थापित करने पर विचार करेगा।

डेटा सेंटर सेक्टर में हीरानंदानी ग्रुप ने किया निवेश

टाटा ग्रुप के अलावा हीरानंदानी ग्रुप ने भी यूपी में निवेश की इच्छा जाहिर की है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हीरानंदानी ग्रुप के चेयरमैन और एमडी डॉ. निरंजन हीरानंदानी का शुक्रिया अदा भी किया है। आपको बता दें कि हीरानंदानी ग्रुप ने डेटा सेंटर क्षेत्र में निवेश किया है। यह यूपी में आने वाला पहला डेटा सेंटर है। हीरानंदानी ने सुझाव दिया कि मिश्रित भूमि उपयोग टाउनशिप स्थापित करना एक दिलचस्प प्रस्ताव होगा । उसी की क्षमता और व्यावहारिकता समझने के लिए एक अध्ययन किया जाएगा।

KKR इंडिया इन सेक्टर्स में करेगी निवेश

केकेआर इंडिया एडवाइजर्स प्राईवेट लिमिटेड के पार्टनर और सीईओ संजय नायर ने उन क्षेत्रों में सुझाव दिया, जहां केकेआर राज्य में निवेश कर सकता है। उन्होंने कृषि आपूर्ति श्रृंखला, कोल्ड स्टोरेज, फार्म मशीनीकरण, वेयर हाउसिंग सहित पर्यटन अवसंरचना, वित्त पोषण, अस्पतालों के विकास पर चर्चा की। इस बात पर प्रकाश डाला कि सरकार भूमि दे सकती है और निजी क्षेत्र की ओर से शेष विकास किया जा सकता है।

डिफेंस सेक्टर में कल्याणी ग्रुप करेगा निवेश

कल्‍याणी ग्रुप के चेयरमैन बाबा एन कल्‍याणी ने मुख्‍यमंत्री को बताया कि उनका ग्रुप उत्‍तर प्रदेश में डिफेंस कारीडोर के तहत झांसी में रक्षा उत्‍पादन में निवेश के लिए इच्‍छुक है । उन्‍होंने इस बारे में केंद्र सरकार के तहत रक्षा उत्‍पादों के आयात संबंधी नीति में कुछ सुझाव दिए । वहां मौजूद यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्‍थी ने कहा कि उनका प्रस्‍ताव केंद्र सरकार के विचार के लिए मुख्‍यमंत्री जी द्वारा अग्रसारित कर दिया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि कल्‍याणी ग्रुप उत्‍तर प्रदेश में कौशल विकास केंद्र की स्‍थापना भी करेगा। उन्‍होंने कहा कि 300 से 400 मध्‍यम,लघु इकाइयों के सहयोग से समूह आगे बढ़ेगा।

L&T ग्रुप इन सेक्टर में करेगा निवेश

एल एंड टी ग्रुप के सीईओ और एमडी एसएन सुब्रमण्यम ने मुख्‍यमंत्री को उत्‍तर प्रदेश में कंपनी द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों का ब्‍योरा दिया। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार से उनके प्रस्‍ताव पर अनुमोदन मिलने के बाद वे झांसी में रक्षा उत्‍पादन इकाई स्‍थापित करना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि एल एडं टी ग्रुप अस्‍पताल और गंगा एक्‍सप्रेस वे निर्माण में भी भागीदार बनना चाहता है। मुलाकात के दौरान उन्‍होंने बताया कि स्‍मार्ट मीटर में साफ्टवेयर की जो समस्‍या थी उसे ठीक कर लिया गया है। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री से प्रोजेक्‍ट को दोबारा शुरू करने का अनुरोध किया।

Comments
English summary
Big entrepreneurs invest thousands of crores of rupees in UP after yogi visit mumbai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X