क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'हिंदुत्व कोई एंड लवली क्रीम नहीं, जो ठंड आने पर होठों पर अलग लगाया जाए'- कन्हैया कुमार

Google Oneindia News

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त महाराष्ट्र के नांदेड़ में हैं। इस यात्रा में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी राहुल गांधी के साथ हैं। शुक्रवार को पत्रकारों के सवाल-जवाब के दौरान उन्होंने हिंदुत्व को लेकर ऐसा बयान दिया है, जो वक्त वायरल हो रहा। कन्हैया कुमार ने कहा कि हिंदुत्व कोई फेयर लवली क्रीम नहीं है। जो ठंड आने पर होठों पर अलग और पैरों में अलग लगाया जाए। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व एक उचित विचार धारा होने के साथ-साथ राजनीतिक विचारधारा है। उन्होंने कहा कि अगर सावंरकर महाराष्ट्र में पैदा हुए थे। अगर आप सावंरकर को पढ़ोगे तो समझोगे कि हिंदुत्व क्या है?

Recommended Video

Array
Bharat jodo yatra

कन्हैया कुमार ने कहा कि आज जो Whats app पर हार्ड और सॉफ्ट हिंदुत्व पेश किया जा रहा है, वह किसी जहर से कम नहीं है। जहर तो जहर होता है। उन्होंने कहा कि जितना जहर एक बड़े सांप में होता है, उतना ही उसके बच्चे में होता है। उन्होंने कहा कि "कृपया, हिंदू धर्म का अपमान न करें। कोई भी विचारधारा जो धर्म के नाम का उपयोग करती है और लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करती है, वह धर्म बिल्कुल नहीं है। क्योंकि किसी भी धर्म का उद्देश्य आपस में लड़ाई करवाना नहीं है।

वहीं, जब भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक पत्रकार ने राहुल गांधी के मंदिर में जाने को लेकर सवाल किया तो कन्हैया कुमार ने उससे पूछा कि आप के चश्मे का पवार कितना है? इसके बाद कन्हैया कुमार ने कहा कि उनका मकसद सवाल का मजाक उड़ाना नहीं था। कन्हैया ने कहा, "देखिए, यह आंखों की समस्या है। लेकिन आजकल हमारी धारणा भी दूषित हो रही है। यही वजह है कि हम सच्चाई नहीं देख पा रहे हैं।

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि "जब मैं केरल के एक मंदिर में गया, तो लोगों ने इसके बारे में बात की। लेकिन जब मैं एक गुरुद्वारे में गया, तो किसी ने कुछ नहीं कहा। यह भारत के राजनीति का एक नकारात्मक पहलू है। उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये जो आप सवाल पूछ रहे हैं, वह अंतिम सच नहीं है। राहुल जी मंदिरों, चर्चों और मस्जिदों में गए हैं। इसके अलावा वह यात्रा के दौान स्कूल, कॉलेज और कारखानों में भी गए हैं। क्योंकि हमारे लिए ये सभी स्थान पवित्र हैं। इन जगहों की वजह से लोगों का भरण-पोषण मिलता है। उन्होंने कहा कि हम यात्री हैं और सड़क ही हमारे लिए बहुत पवित्र है।

कन्हैया कुमार ने कहा कि मुस्लिम लीग ने कहा कि हिंदू और मुसलमान एक साथ नहीं रह सकते। वहीं, हिंदू महासभा ने भी यही कहा। फिर उन्होंने गठबंधन कैसे कर लिया? धर्म के आधार पर राजनीति करने वाले लोगों के भाषणों को सुनेंगे तो आपको लगेगा कि पीएम मोदी सही थे। फर्क सिर्फ पहनावे का है। जहर वही है। वे लोगों को उसी तरह बांट रहे हैं। ऐसे में हम इस जाल में नहीं फंसेंगे।

ये भी पढ़ें- upendra kushwaha : नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून को उपेंद्र कुशवाह ने बताया 'असफल', कही ये बड़ी बात

Comments
English summary
bharat jodo yatra kanaiya kumar says hindutva is not a fare lovely cream
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X