क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत बंद: इन राज्यों में 8 दिसंबर को पेट्रोल पंप भी रहेंगे बंद

Google Oneindia News

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। अभी तक किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच पांच चरण की वार्ता हुई लेकिन कोई ठोस हल नहीं निकला। जिस वजह से 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है। जिसे कई राजनीतिक दलों और ट्रेड यूनियनों का समर्थन प्राप्त है। अब पंजाब और हरियाणा के पेट्रोल पंप संचालकों ने भी भारत बंद का समर्थन किया है, हालांकि वो आपतकालीन वाहनों को तेल मुहैया करवाएंगे।

Petrol pump

Recommended Video

Farmers Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ Bharat Bandh में शामिल नहीं होगा CAIT | वनइंडिया हिंदी

पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के पंजाब इकाई अध्यक्ष परमजीत सिंह दोआबा ने कहा कि किसानों की मांगें जायज हैं, ऐसे में उनका एसोसिएशन भी भारत बंद का समर्थन करता है। इस वजह से मंगलवार को पंजाब के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इस दौरान आपातकालीन सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने पंजाब की कांग्रेस सरकार से ईंधन पर टैक्स कम करने की मांग की। परमजीत के मुताबिक कांग्रेस सरकार ने जो ज्यादा टैक्स लगाया है, उससे किसानों पर फर्क पड़ता है। साथ ही उन्हें पड़ोसी राज्यों में डीजल-पेट्रोल खरीदने जाना पड़ता है। ऐसे में किसानों के हित के लिए टैक्स कम होना जरूरी है।

प्रियंका चोपड़ा भी आईं किसान आंदोलन के सपोर्ट में, दिलजीत का ट्वीट शेयर कर बोलीं- डर को दूर करने की जरूरतप्रियंका चोपड़ा भी आईं किसान आंदोलन के सपोर्ट में, दिलजीत का ट्वीट शेयर कर बोलीं- डर को दूर करने की जरूरत

वहीं दूसरी ओर हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन की कोर कमेटी ने पानीपथ में बैठक की। इस दौरान उन्होंने भी भारत बंद के समर्थन का ऐलान किया। कोरोना महामारी की वजह से जिला प्रधान मीटिंग में वर्चुअली जुड़े और किसान आंदोलन को लेकर अपनी राय रखी। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के मुताबिक राज्य में कुल 3488 पेट्रोल पंप हैं, जो 8 दिसंबर को पूरी तरह से बंद रहेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि पीएम मोदी को जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।

Comments
English summary
Bharat Bandh: Petrol pumps will be closed on 8 December in Punjab Haryanaनए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। अभी तक किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच पांच चरण की वार्ता हुई लेकिन कोई ठोस हल नहीं निकला। जिस वजह से 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया गया है। जिसे कई राजनीतिक दलों और ट्रेड यूनियनों का समर्थन प्राप्त है। अब पंजाब और हरियाणा के पेट्रोल पंप संचालकों ने भी भारत बंद का समर्थन किया है, हालांकि वो आपतकालीन वाहनों को तेल मुहैया करवाएंगे।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X