क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला को किडनैप करना चाहता था OLA कैब ड्राइवर, बहादुरी से बचाई अपनी जान

Google Oneindia News

बेंगलुरु: ओला कैब ड्राइवर की पकड़ से बाहर आने के लिए एक महिला ने जिस प्रकार की बहादुरी का परिचय दिया वो काबिल-ए-तारिफ है वर्ना उस महिला के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी। एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली महिला ने एयरपोर्ट जाने के लिए कैब बुक की थी। रात 11:30 बजे की बुकिंग उसने केम्पेगौड़ा इंटरनैशनल एयरपोर्ट जाने के लिए की थी और उसे ऑफिस के काम से मुंबई जाना था, उसकी फ्लाइट सुबह 5:10 की थी। लेकिन कैब ड्राइवर ने उस महिला को अगवा करने की कोशिश की और महिला के प्रतिरोध करने पर उसने हमला भी किया।

ओला कैब ड्राइवर ने पी रखी थी शराब

ओला कैब ड्राइवर ने पी रखी थी शराब

दरअसल, एक ओला कैब ड्राइवर ने हवाईअड्डे जा रही एक महिला का अगवा करने की कोशिश की थी। कैब में बैठी हुई महिला ने खुद को बचाने की कोशिश की और वो खिड़की पर जोर-जोर से टक्कर मारने के साथ चिल्लाने लगी। जिसके बाद आसपास मोटर चालकों का ध्यान उधर गया और उन लोगों ने महिला को बचाया। इसके बाद उन लोगों ने कैब ड्राइवर सुरेश को बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी। चिक्काजला पुलिस का गश्त वाहन मौके पर पहुंचा और उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 360 और शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला सुरेश के खिलफ दर्ज कर लिया है।

महिला के कैब में बैठते ही चालक की नियत हुई खराब

महिला के कैब में बैठते ही चालक की नियत हुई खराब

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही वो कैब में बैठी, उसे शराब की स्मेल आने लगी जिसको लेकर वो परेशान हो गई थी। जबकि पूरी घटना के बारे में महिला ने बताया कि चालक नशे में था और बार-बार शीशे के जरिए घूर रहा था। महिला ने अपने चेहरे को एक शॉल से ढक लिया। तभी यलहंका जंक्शन पहुंचते ही उसने गाड़ी की स्पीड को 100 किमी प्रति घंटे से भी अधिक कर दिया। एयरपोर्ट सेक्शन के नजदीक जाने के बाद भी उसने कैब स्लो नहीं की। उस वक्त गाड़ी इधर-उधर भाग रही थी। जब स्पीड कम करने को कहा तो उसने कुछ नहीं बोला। महिला ने कहा कि वो बार-बार चिल्लाई लेकिन वो सुन ही नहीं रहा था और ना स्पीड कम कर रहा था।

बहादुरी दिखा महिला ने बचाई अपनी जान

बहादुरी दिखा महिला ने बचाई अपनी जान

फिर टोल प्लाजा के पास आने पर उसने स्पीड कम की। इसी वक्त महिला को मौका मिला और उसने कार की खिड़की पर जोर-जोर से टक्कर मारी और चिल्लाना शुरू कर दिया। किस्मत अच्छी ती कि कुछ मोटर चालकों का ध्यान इसपर गया। उन लोगों ने गाड़ी का करीब 400 मीटर तक पीछा किया और उसके बाद गाड़ी रोक उस चालक को बाहर निकाला। वहीं, ओला कैब कंपनी ने इस घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि उस कैब ड्राइवर को हटा दिया गया है और पुलिस जांच में कंपनी द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा।

Comments
English summary
bengaluru ola cab driver arrested for kidnapping women who was going to airport
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X