क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फेसबुक पोस्ट को लेकर TMC सांसद शताब्दी रॉय ने तोड़ी चुप्पी, BJP में जाने को लेकर भी दिया जवाब

Google Oneindia News

West Bengal Election 2021: इस साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिस वजह से वहां पर जोड़-तोड़ की राजनीति जारी है। हाल ही में राज्य के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी टीएमसी का साथ छोड़कर बीजेपी में चल गए थे। इसके बाद से दिन-ब-दिन टीएमसी और ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पांच विधायकों और एक सांसद की बगावत के बाद अब टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय भी पार्टी से नाराज नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट की थी, जिसके बाद से बंगाल के सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है।

Recommended Video

West Bengal: TMC MP Shatabdi Roy का फेसबुक पर छलका दर्ज, क्या छोड़ेंगी पार्टी | वनइंडिया हिंदी
Bengal Election

वैसे तो ये पोस्ट शताब्दी रॉय फैन्स पेज पर की गई थी, लेकिन अब सांसद ने खुद सामने आकर इस मामले में चुप्पी तोड़ी। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शताब्दी रॉय (Satabdi Roy) ने कहा कि मैं टीएमसी में बहुत कुछ झेल रही हूं। जो फेसबुक पर पोस्ट वायरल हो रही है वो वास्तविक है। उन्होंने खुद उस पोस्ट को लिखा है। उन्होंने आगे कहा कि वो शनिवार को दिल्ली जा रही हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि वो बीजेपी में शामिल हो जाएंगी। वो एक सांसद हैं और इस वजह से कभी भी दिल्ली जा सकती हैं।

West Bengal:'शताब्दी रॉय को TMC ने नहीं बनाया, मैं खुद स्टार थी', ममता को क्या समझाना चाहती हैं बीरभूम सांसदWest Bengal:'शताब्दी रॉय को TMC ने नहीं बनाया, मैं खुद स्टार थी', ममता को क्या समझाना चाहती हैं बीरभूम सांसद

वायरल पोस्ट में क्या बात लिखी?
शताब्दी रॉय ने लिखा कि मेरा अपने निर्वाचन क्षेत्र के साथ एक करीबी और निरंतर संबंध है, लेकिन हाल ही में कई लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं कई पार्टी कार्यक्रमों से क्यों गायब रहती हूं। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं सभी कार्यक्रमों में शामिल होना चाहती हूं, क्योंकि मुझे जनता के बीच रहना पसंद है। मुझे कई कार्यक्रमों के बारे में पता ही नहीं होता है, तो मैं कैसे वहां पर उपस्थित हूं। मेरे ही निर्वाचन क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में मुझे जानकारी नहीं होना दुख की बात है। उन्होंने आगे लिखा कि आप सभी 2009 से मेरा समर्थन कर रहे हैं, उम्मीद है कि आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा। मुझे सांसद बनाने के बाद ही नहीं, बल्कि हमेशा अपार प्यार मिला है। बंगाल के लोगों से शताब्दी रॉय हमेशा जुड़ी रहेगी। अगर मैं कोई फैसला लेती हूं तो आपको 16 जनवरी को दोपहर 2 बजे बता दूंगी।

Comments
English summary
Bengal Election: Satabdi Roy says facebook post is genuine, not joining bjp
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X