क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रद्दी ले जाने के नाम पर बेच रहे थे गोमांस, चालाकी से छुपाया था अपराध, पकड़े गए...

कराड के एक खेत में करीबन 20 गाय और बैल काटकर उनका मांस पुणे के मेमुणपुरा में बेचने का प्लान था। ये टेम्पो सिंहगड रोड पर शहर में प्रवेश करने की जानकारी गोरक्षों को मिली थी।

By गुणवंती परस्ते
Google Oneindia News

पुणे। पुणे में गोमांस बेचे जाने का एक मामला सामने आया है। जहां रद्दी की आड़ में गोमांस की खरीद-फरोख्त की जाती थी। ऐसे ही कुछ शातिरों को पुलिस ने एक टेम्पो समेत पकड़ा है। टेम्पो में रद्दी ढोने का बहाना करके ये 20 से ज्यादा गाय-बैल का मांस ढोनेवाले तीन लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। बता दें कि गोरक्षों की मदद से पुलिस ने ये कार्रवाई की है।

रद्दी ले जाने के नाम पर बेच रहे थे गोमांस, चालाकी से छुपाया था अपराध, पकड़े गए...

पुणे के वडगांव परिसर में पुल के नीचे ये कार्रवाई की गई। पुलिस को खबर मिली थी कि एक रद्दी ले जाने वाले टेम्पो में गोमांस को छुपाकर ले जाया जा रहा है। सिंहगड रोड पुलिस स्टेशन में ये मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर अनिल बापू मोहिते (32) को गिरफ्तार किया है साथ ही हुसैन मंजूर कुरेशी, रफिक सहित अन्य एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पशुकल्याण अधिकारी शिवशंकर स्वामी ने शिकायत दर्ज कराई है।

रद्दी ले जाने के नाम पर बेच रहे थे गोमांस, चालाकी से छुपाया था अपराध, पकड़े गए...

कराड के एक खेत में करीबन 20 गाय और बैल काटकर उनका मांस पुणे के मेमुणपुरा में बेचने का प्लान था। ये टेम्पो सिंहगड रोड पर शहर में प्रवेश करने की जानकारी गोरक्षों को मिली थी। जिसकी मदद से पुलिस ने इस गोमांस से भरे टेम्पो को पकड़ने में सफलता हासिल की। पशुवैद्यकीय अधिकारी डॉ. शिंदे और शिवशंकर स्वामी ने गाड़ी की जांच की तो टेम्पो के ऊपर रद्दी के बोरियां रखी हुई थी। जिसमें प्लास्टिक की बॉटल, गाड़ियों के टायर ऐसे रद्दी का सामान रखा गया था। ये सभी सामान निकालने के बाद नीचे के हिस्से में करीबन 20 गाय और बैलों के सिर, मांस व पैर काटकर रखे गए थे। इस पूरी जांच के बाद पुलिस ने संबंधित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read more: बेटी के वॉट्सएप लत से परेशान पिता ने तोड़ा मोबाइल तो कर ली आत्महत्या

Comments
English summary
Beef was selling in the name of waste by ragman
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X