क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुरुग्राम डबल मर्डर: बीमार बेटी के लिए जज ने नहीं दी थी छुट्टी इसलिए गनर महिपाल ने की हत्याएं

Google Oneindia News

गुरुग्राम। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में जिला एवं सत्र न्‍यायधीश कृष्‍णकांत की पत्‍नी और बेटे की हत्‍या करने वाले आरोपी गनर महिपाल सिंह यादव के बारे में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी के मामा के बाद अब उसके चाचा ने दावा किया है कि महिपाल ने घटना वाले दिन जज से छुट्टी मांगी थी क्योंकि उसे फोन पर सूचना मिली थी कि उसकी 7 साल की बेटी बीमार है लेकिन जज ने उसे छुट्टी नहीं दी और उल्टा उससे कहा कि वो उसकी बीवी और बेटे को शॉपिंग कराने ले जाए।

महिपाल सिंह यादव के चाचा दान सिंह का बड़ा खुलासा

महिपाल सिंह यादव के चाचा दान सिंह का बड़ा खुलासा

महिपाल सिंह यादव के चाचा दान सिंह ने कहा कि बेटी की बीमारी का पर्चा अभी भी उनके पास मौजूद है, जो कि उन्होंने पुलिस को भी दिखाया था लेकिन पुलिस ने उनकी एक भी नहीं सुनी, हालांकि दान सिंह ने कहा कि महिपाल ने जो किया है वो सही नहीं है और वाकई वो अपराध है लेकिन मैंने उसे तीन साल की उम्र से पाला है क्योंकि उसके पिता का देहांत बहुत जल्दी हो गया था, मैं उसे अच्छे से जानता हूं, वो अपराधिक प्रवृत्ति का नहीं है, इससे पहले गनर के मामा ईश्‍वर सिंह ने कहा था कि महिपाल एक शांत चित्त का इंसान है, उसका तो स्कूल-कॉलेज में किसी से झगड़ा नहीं हुआ था, वो ऐसा कुछ कर जाएगा, कभी सोच नहीं सकता था।

यह भी पढ़ें: यूपी में 5 दिन में 3 बसपा नेताओं की हत्या, सवालों के घेरे में कानून-व्यवस्थायह भी पढ़ें: यूपी में 5 दिन में 3 बसपा नेताओं की हत्या, सवालों के घेरे में कानून-व्यवस्था

आखिर जज की पत्‍नी और बेटे को महिपाल ने गोली क्‍यों मारी?

आखिर जज की पत्‍नी और बेटे को महिपाल ने गोली क्‍यों मारी?

वैसे गनर महिपाल ने पुलिस को पूछताछ में यह नहीं बताया कि आखिर जज की पत्‍नी और बेटे को उसने गोली क्‍यों मारी? गनर महिपाल ने पुलिस पूछताछ में इतना जरूर कहा कि वह काफी दिनों से परेशान था। उसे दिनभर परिवार के इशारे पर इधर-उधर भागना पसंद नहीं था। महिपाल पुलिस से यहां तक कहा कि जिस वक्‍त उसने जज की पत्‍नी और बेटे को गोली मारी उस समय उस पर किसी बुरे साए मतलब भूत-प्रेत का असर था।

मैंने तुम्हारी बीवी और बेटे को गोली से भून दिया...

मैंने तुम्हारी बीवी और बेटे को गोली से भून दिया...

आपको बता दें कि बीते शनिवार को गुरूग्राम की सड़क पर महिपाल ने जज की पत्नी रितु (45) और उनके 18 साल के बेटे को गोली मार दी थी, गोली मारने के बाद उसने खुद जज को फोन करके कहा था कि मैंने तुम्हारी बीवी और बेटे को गोली से भून दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी और बेटे को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान रितु (45) की मौत हो गई जबकि बेटे को डॉक्टरों ने 'ब्रेन डेड' घोषित कर दिया है।

धर्म-परिवर्तन है हत्या का कारण?

धर्म-परिवर्तन है हत्या का कारण?

जज की पत्‍नी और बेटे की निर्मम हत्‍या के पीछे की ठोस वजह को लेकर असमंजस बना हुआ है लेकिन महिपाल को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं, अभी तक की जानकारी के मुताबिक महिपाल ने कुछ वक्त पहले धर्म परिवर्तन किया था। उसकी धर्म को लेकर जज की पत्नी से अक्सर बहस होती थी, खबर ये भी है कि महिपाल अपनी पत्नी मीनू पर भी धर्म परिवर्तन को लेकर दवाब बना रहा था, जिसकी वजह से उसके झगड़े होने लगे थे, वो घर और नौकरी दोनों में सामजस्य नहीं बिठा पा रहा था और वो इन्हीं सब बातों से अवसाद ग्रसित था जिसके कारण उसने इतना भारी कदम उठा लिया।

यह भी पढ़ें: विवेक तिवारी मर्डर केस में नया मोड़, सामने आया प्रशांत चौधरी का एक और शिकार, बनेगा गवाह!यह भी पढ़ें: विवेक तिवारी मर्डर केस में नया मोड़, सामने आया प्रशांत चौधरी का एक और शिकार, बनेगा गवाह!

Comments
English summary
Mahipal Singh (32), the constable who shot the wife and son of a trial court judge in a busy Gurugram street on Saturday, was born in and lived through a troubled family life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X