क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाबा रामदेव ने किया पतंजलि परिधान के पहले शोरूम का उद्घाटन, फटी जींस पर कही ये बड़ी बात

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। योग गुरु बाबा रामदेव ने अब गारमेंट्स इंडस्ट्री में कदम रख दिया है। सोमवार को नई दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस में पहले 'पतंजलि परिधान' शोरूम का उद्घाटन किया गया। धनतेरस के खास मौके पर पतंजलि ने अपने गारमेंट्स बिजनेस की शुरुआत की। रामदेव के मुताबिक यहां हर तरह के पोशाक मिल रहे हैं। खास बात यह है कि दिवाली में यहां 25 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा।

बाबा रामदेव ने किया पतंजलि परिधान के पहले शोरूम का उद्घाटन, फटी जिंस पर कही ये बड़ी बात

रामदेव ने बताया कि दिसंबर महीने तक देशभर में करीब 25 नए स्टोर खुल जाएंगे। पतंजलि परिधान के स्टोर में भारतीय परिधानों के साथ-साथ पश्चिमी पोशाक, असेसरीज और आभूषण भी मिलेंगे। दिल्ली में खुले स्टोर में जींस 1,100 रुपये का मिल रहा है। बाबा रामदेव के प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया कि पतंजलि परिधान में मेंस वेयर, विमिंज वेयर, किड्स वेयर, डेनिम वेयर, एथनिक वेयर, कैजुअल वेयर और फॉर्मल वेयर आदि के 3000 से ज्यादा वराइटीज में कपड़े मिलेंगे।

ये पोशाक लिवफिट, आस्था और संस्कार ब्रैंड्स के तहत उपलब्ध होंगे। इस ट्वीट में कहा गया है कि जिस तरह खादी ने देश के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया था, उसी तरह पतंजलि परिधान देश में आर्थिक आजादी का वाहक बनेगा। इसमें कहा गया है, 'ध्वज राष्ट्र की आन-बान-शान होता है, कपड़ा व्यक्ति के व्यक्तित्व की पहचान और सम्मान होता है।

जींस को उतना ही फाड़ा जिसमें भारतीयता बरकरार रहे

जींस के बारे में बाबा ने कहा कि इसमें सैकड़ों ऑप्शन हैं। बाबा ने कहा कि सिली हुई तो है ही, फटी हुई जींस भी हमने रखी है। लेकिन हमने जींस को उतना ही फाड़ा है जिसमें भारतीयता बरकरार रहे। बाबा ने कहा कि ज्यादा तोड़फोड़ में भारतीयता का ही नुकसान है। इसलिए जींस थोड़ी ही घिसी है। युवा ज्यादा पसंद कर रहे, लिहाजा सबका ध्यान रखते हुए ऐसा बनाया गया है।

Comments
English summary
In his latest foray into the apparel business, Baba Ramdev on Monday launched homegrown FMCG major’s first apparel and accessory store ‘Patanjali Paridhan’ in New Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X