क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीएम गहलोत ने पायलट को बताया निकम्मा, कहा-भोले चेहरे वाला ये शख्स 6 महीने से रच रहा था साजिश

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की तल्खी खुलकर अब सामने आ गई है। सोमवार को स्पीकर के नोटिस के खिलाफ सचिन पायलट गुट की याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच गहलोत ने पायलट पर जमकर निशाना साधा। अशोक गहलोत ने पायलट को निक्कमा और नाकार बताते हुए कहा कि, सचिन पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है।

Recommended Video

Ashok Gehlot का Sachin Pilot पर सबसे बड़ा हमला, Nikama, Nakara, Fraudster तक कहा? | वनइंडिया हिंदी
बीजेपी के समर्थन से पिछले 6 महीनों से साजिश रच रहे थे सचिन: गहलोत

बीजेपी के समर्थन से पिछले 6 महीनों से साजिश रच रहे थे सचिन: गहलोत

सोमवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी पार्टी का अध्यक्ष अपनी ही पार्टी की सरकार गिराने की साजिश रच रहा हो। यह सारा का सारा षड्यंत्र मोदी को खुश करने के लिए किया जा रहा है। वह (सचिन पायलट) बीजेपी के समर्थन से पिछले 6 महीनों से साजिश रच रहे थे। भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से वे सरकार गिराना चाहते थे। वे पार्टी ज्वाइन करने की कोशिश थी, जब विधायकों ने इनकार किया तो कहा थर्ड फ्रंट बना लेंगे।26 साल की उम्र में केंद्रीय मंत्री बन गए। 36 साल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बन जाओ। छह सात साल में डिप्टी सीएम बन गए।किसी ने भी मुझ पर विश्वास नहीं किया जब मैं कहता था कि सरकार को गिराने की साजिश चल रही है।

महंगे वकील कर रखे हैं, ये पैसे कहां से आ रहे हैं: गहलोत

महंगे वकील कर रखे हैं, ये पैसे कहां से आ रहे हैं: गहलोत

गहलोत ने कहा कि, किसी को नहीं पता था कि इस तरह के भोले चेहरे वाला यह व्यक्ति ऐसा काम करेगा। मैं यहां सब्जियां बेचने के लिए नहीं हूं, मैं मुख्यमंत्री बनने आया हूं। एक छोटी खबर भी नहीं पढ़ी होगी किसी ने कि पायलट साहब को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाना चाहिए। हम जानते थे कि वो (सचिन पायलट) निकम्मा है, नकारा है, कुछ काम नहीं कर रहा है खाली लोगों को लड़वा रहा है। हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी जैसे महंगे वकील कर रखे हैं, ये पैसे कहां से आ रहे हैं। गहलोत ने कहा कि, सचिन पायलट जिस रूप में खेले वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी को याकिन नहीं होता था कि ये व्यक्ति ऐसा कर सकता है..मासूम चेहरा, हिंदी-अंग्रेजी पर अच्छी कमांड और पूरे देश की मीडिया को इंप्रेस कर रखा है।

छुपकर-छुपकर दिल्ली जाते थे पायलट: अशोक गहलोत

पूर्व डिप्टी सीएम पर सीएम गहलोत ने आरोप लगाया कि ये जो खेल अभी हुआ है, वो दस मार्च को होना था। 10 मार्च को मानेसर गाड़ी रवाना हुई थी, लेकिन तब हमने उस मामले को सभी के सामने लाए। अशोक गहलोत ने कहा कि वो कांग्रेस का अध्यक्ष बनना चाहते थे, बड़े-बड़े कॉरपोरेट उनकी फंडिंग कर रहे हैं। बीजेपी की ओर से फंडिंग की जा रही है, लेकिन हमने सारी साजिश फेल कर दी। कि पायलट साहब गाड़ी चलाकर खुद दिल्ली जाते थे, छुपकर जाते थे। हमने सचिन पायलट की साजिश का पर्दाफाश किया, बीजेपी इसके पीछे खेल रही है।

विकास दुबे एनकाउंटर केस की जांच के लिए आयोग का गठन, कमेटी में SC के रिटायर्ड जज शामिलविकास दुबे एनकाउंटर केस की जांच के लिए आयोग का गठन, कमेटी में SC के रिटायर्ड जज शामिल

Comments
English summary
Ashok Gehlot says We knew that Sachin Pilot was Worthless, he was conspiring from past 6 month
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X