क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वाराणसी में अरविंद केजरीवाल ने खुद की तुलना भगवान राम से की

By Ajay Mohan
|
Google Oneindia News

Arvind Kejriwal compares himself with Lord Rama, Raja Harishchandra
वाराणसी। अंडे और स्याही हमले के बाद अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोध‍ित करते हुए कहा कि सारे नेता सेफ सीट खोज रहे हैं। मैं वहां से लड़ता हूं, या फिर देश को लूटने वालों को हराने के लिये लड़ा जाता है। मुझे अगर सत्ता का लोभ होता, तो मुख्यमंत्री की कुर्सी क्यों छोड़ता। भाजपा-कांग्रेस ने लोकपाल बिल नहीं पास होने दिया। जनसभा को संबोध‍ित करते हुए केजरीवाल ने खुद की तुलना, भगवान राम, राजा हरिश्चंद्र, लाल बहादुर शास्त्र, भगवान राम के भाई भरत से कर डाली।

केजरीवाल ने कहा भाजपा वालों ने क्या कभी सोनिया गांधी को काले झंडे नहीं दिखाये, आज सारे बीजेपी वाले आम आदमी पार्टी को काले झंडे दिखा रहे हैं। क्या इससे बड़ा सबूत आपको चाहिये। इनका सबसे बड़ा दुश्मन कौन है, एक ही पार्टी है, इन दोनों पार्टियों ने देश को लूटा है। ये सोचते हैं कि इस देश के लोग बेवकूफ हैं। इनका धंधा अब बंद होगा।

आज सवेरे वाराणसी पहुंचा, हम काल भैरव के मंदिर गये, उनका आशीर्वाद लिया, वो नगर कोतवाल हैं, भ्रष्टाचार के ख‍िलाफ लड़ाई के लिये आशीर्वाद लिया। देश के लिये मन्नत मांगी। गंगा में गोता लगाया, पानी बहुत खराब हो चुका है। काशी धर्म नगरी है।

दोस्तों लोगों ने बताया कमला पति त्रिपाठी जी हुआ करते थे, उनके समय में विकास हुआ था, उसके बाद कोई विकास नहीं हुआ। आज पहले एक खुशखबरी लेकर आया हूं।

भाजपा वाले कह रहे हैं भगौड़ा है, भगौड़ा है, तीन चार दिन से सोच रहा था, कि देश के रेल मंत्री थे, लाल बहादुर शास्त्री, उस वक्त ट्रेन एक्सीडेंट हुआ। उस वक्त उन्होंने इस्तीफा दे दिया। अगर भाजपा वाले होते तो कहते भगौड़ा है।

भगवान राम वनवास चले गये, अगर तब भाजपा वाले होते तो कहते भगौड़ा है। खड़ाऊं लेकर भरत वापस आये, और राजकाज किया, भाजपा वाले होते तो भगौड़ा है। राजा हरिश्चंद्र ने अपना पूरा राजकाज दान में दे दिया, अगर भाजपा वाले होते तो कहते भगौड़ा है भगौड़ा है।

खून के आंसू बहा रहे हैं गुजरात के किसान

इसके तुरंत बाद केजरीवाल ने कहा- मीडिया के कुछ लोगों ने देश के साथ बहुत बड़ी गद्दारी की है। झूठ बोल-बोल कर विकास का झूठा प्रचार किया है। मैं भी गुजरात गया, मैं यह देखने गया कि गुजरात में गुजरात कैसे विकास हुआ है, अगले दिल्ली चुनाव में हमारी सरकार आनी है।

मैं सच बताने आया हूं- अगर मैं झूठ बोल रहा हूं तो मोदी सामने आकर सिद्ध करें। अगर वो वाकई विकास पुरुष होते तो मैं उनके साथ खड़ा हो जाता। मोदी भी वही काम कर रहे हैं, जो 10 साल से राहुल गांधी और मनमोहन सिंह कर रहे हैं। वाराणसी के किसानों सुनो अगर मोदी को वोट दिया तो आपकी जमीनें नहीं बचने वाली। गुजरात के किसानों की जमीनें मोदी ने अदानी और अंबानी को दे दीं।

एक गांव में गया, वहां के किसानों ने बताया साढ़े सात एकड़ जमीन थी, सरकार ने जमीन छीन ली। 50 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन ली थी, पर मुआवजा मात्र एक लाख रुपए दिया। अदानी को मोदी ने 1 रुपए प्रति मीटर के हिसाब से जमीनें दी हैं। गुजरात के किसान खून के आंसू बहा रहे हैं। 578 किसान आत्महत्या कर चुके हैं गुजरात में।

मोदी सरकार में आयेगा वॉलमार्ट

अगर मोदी सरकार बनी ताे एफडीआई को बढ़ावा दिया जायेगा, जिसकी वजह से वॉलमार्ट आयेगा और व्यापारियों का धंधा बंद हो जायेगा। चुनाव के पहले ही मोदी की सांठगांठ विदेशी कंपनियों से कर ली है। मैं वाराणसी के बुनकरों से बात करने आया हूं। पिछले 10 साल में 60 हजार गुजरात में लघु उद्योग बंद हो गये हैं। अगर आपने मोदी को वोट दे दिया, तो बुनकर नहीं बचने वाले। छोटे उद्योगों को बंद कर अंबानी को बढ़ावा देना मोदी का फॉर्मूला है।

जब मैं गुजरात गया तो पता चला कि गुजरात सरकार ने केंद्र सरकार को चिठ्ठी लिखी कहा गैस के दाम 8 डॉलर नहीं, 16 डॉलर होने चाहिये। अगर मोदी को वोट दिया तो इलेक्शन कमीशन ने 2 महीने की राहत दी है, लेकिन उसके बाद नहीं। तनख्वा नहीं बढ़ेगी, लेकिन कीमतें बढ़ेंगी।

राहुल गांधी, मोदी अंबानी के एजेंट

केजरीवाल ने कहा ये दोनों ही अंबानी, अडानी इनका खर्च देते हैं। भाजपा, कांग्रेस दोनों ने कहा मुकेश अंबानी के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज कराना संविधान के ख‍िलाफ है। मुकेश अंबानी न हो गया, देश का संविधान हो गया। मेरे पास मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी के अकांउट नंबर मेरे पास हैं।

मुजफ्फरनगर में दंगे करने वालों को टिकट दे दिया, राम विलास पासवान को ले लिया। कल को अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गये तो काैन कौन मंत्री होंगे- अमित शाह होम मिनिस्टर, श्रीरामुलु माइनिंग मिनिस्टर होंगे, मुजफ्फरनगर दंगे करने वाले कम्युनल हारमनी मिनिस्टर बन जायेगा। दोस्तों आप मोदी को वोट नहीं दे रहे हैं, आप उसी सिस्टम को मौका देने जा रहे हैं, जिसमें ऐेस लोग हैं, आप मोदी को नहीं येदियुरप्पा को वोट देंगे।

देश में दो शहंशाह

मैं आपके सामने प्रस्ताव रखता हूं। हम मिलकर यूपीए और एनडीए काे हरायेंगे। यूपीए के शहंशाह राहुल गांधी, एनडीए के मोदी। इन दोनों को इन चुनावों में हरा दिया, तो ये दोनों सेनाएं ध्वस्त हो जायेंगी। अगर ये दोनों हार जाती हैं, तो देश की राजनीति में भूचाल आ जायेगा। आज तक आप इन पार्टियों के गुलाम थे, इन दोनों पार्टियों को अब उखाड़ फेंको। इन चुनावों को क्रांति में बदल दो। इस बार राहुल, मोदी को हराना है। इस बार केवल दो संसदीय क्षेत्रों में होगा- अमेठी और वाराणसी में।

अगर इन दोनों को हरा दिया तो एक साल के अंदर दोबारा चुनाव होंगे, और तब ईमानदार लोग चुने जायेंगे और देश में ईमानदार चाहिये। ये लोग स्टेबिलिटी चाहिये। किसको चाहिये स्टेबिलिटी। स्टेबिलिटी तो अंबानी को चाहिये। हमें कोई प्रॉबलम नहीं है, अगर दोबारा चुनाव होते हैं।

दिल्ली के अंदर बहुत बड़ा चमत्कार हुआ है। एक नई पार्टी बनी, और सत्ता में आ गई। ऊपर वाले का करिश्मा तो हो रहा है। कुदरत संदेश दे रही है। जब पाप का घड़ा भर जाता है, तो भगवान अपनी झाड़ू चलाता है। हिन्दू मुसलमान सिख, ईसाई सारे इकठ्ठा हो जाओ।

जनता से पूछा मैं चुनाव लडूं?

अब मैं आपसे पूछना चाहता हूं। क्या मुझे मोदी के ख‍िलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहिये। जनता ने कहां हां- मैं यह चुनौती स्वीकार करने के लिये तैयार हूं। लेकिन मेरे पास पैसा नहीं है। जैसे मदन मोहन मालवीय थे, एक एक रुपईया इकठ्ठा करके चुनाव लड़ा था। मैं इस देश की जनता से भी आह्वान करना चाहता हूं, यह चुनाव बनारस की जनता का नहीं इस देश का चुनाव है।

Comments
English summary
AAP leader Arvind Kejriwal addressed a rally in Varanasi after ink attack and egg attack. He attack on Narendra Modi and Congress.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X