क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

J&K:क्या 'House arrest'नहीं 'VIP Guest' बनकर रह रहे हैं कश्मीरी नेता ? मिल रही हैं खास सुविधाएं

Google Oneindia News

Recommended Video

J&K: VIP 'Guest' बनकर रह रहे हैं Kashmiri Leaders ? । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली- पिछले 4-5 अगस्त से अलग-अलग जगहों पर नजरबंद कश्मीर के टॉप नेताओं के बारे में बड़ी बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सरकार उन्हें 'हाउस अरेस्ट' बनाकर नहीं, बल्कि 'हाउस गेस्ट बनाकर रख रही है।' उन्हें वीवीआईपी बंगलों में ठहराया गया है, जहां उन्हें काफी छूट मिली हुई। ये हॉलीवुड की फिल्में देखकर समय बिता रहे हैं, क्योंकि सरकार ने उन्हें ऐसी फिल्मों के सीडी उपलब्ध करा रखे हैं। ये जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर के नेता डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने दी है। उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि इन नेताओं को 18 महीने से ज्यादा नजरबंद नहीं रखा जाएगा। गौरतलब है कि ज्यादातर कश्मीरी नेताओं को पिछले 4 अगस्त से ही श्रीनगर के अलग-अलग जगहों पर हिरासत में रखा गया है। लेकिन, अब कहा जा रहा है कि उन्हें इतनी सुविधाएं दी गई हैं कि वे मेहमान बनकर रह रहे हैं।

वीआईपी मेहमानों की तरह रह रहे हैं कश्मीरी नेता ?

वीआईपी मेहमानों की तरह रह रहे हैं कश्मीरी नेता ?

श्रीनगर के अलग-अलग जगहों पर नजरबंद बनाकर रखे गए कश्मीर के बड़े नेताओं के बारे में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बड़ा दावा किया है। उनके मुताबिक नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती जैसे नेता इन दिनों हिरासत में किसी बंदी की तरह नहीं, बल्कि मेहमानों की तरह रह रहे हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि, 'राजनीतिक नेताओं को वीआईपी बंगलों में रखा गया है। हमनें उन्हें हॉलीवुड मूवीज की सीडी दिए हैं। उन्हें जिम की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। उन्हें हाउस अरेस्ट करके नहीं रखा गया है। वे हाउस गेस्ट बनकर रह रहे हैं।' यही नहीं, उनके मुताबिक जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हैं और वहां कर्फ्यू भी नहीं लगा हुआ है। इस मौके पर जितेंद्र ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर भारत का दावा एक बार फिर से दोहराया है। उनके मुताबिक, "पीओके हमारा है और हम जम्मू और कश्मीर की सीमाओं पूरी तरह बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसपर संसद ने 1994 में ही एक प्रस्ताव कर रखा है।"

16 महीने और नजरबंद रहेंगे उमर-महबूबा ?

16 महीने और नजरबंद रहेंगे उमर-महबूबा ?

गौरतलब है कि कश्मीर में धारा-370 खत्म हुएए करीब दो महीने पूरे होने वाले हैं। सरकार ने तभी से तमाम कश्मीरी नेताओं को अलग-अलग सरकारी गेस्ट हाउस और आलीशान होटलों में रोक कर रखा है। अब केंद्र सरकार ने कहा है कि इन नेताओं को 18 महीने से ज्यादा समय तक के लिए नजरबंदी की हालत में नहीं रखा जाएगा। इसका मतलब ये हुआ कि महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला समेत बाकी कश्मीरी नेताओं को अभी करीब 16 महीने और भी नजरबंदी में ही काटने पड़ सकते हैं। गौरतलब है कि पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती अभी श्रीनगर के चश्मे शाही गेस्ट हाउस में रह रही हैं। जबकि, नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला को हरि निवास गेस्ट हाउस में रखा गया है। जबकि, भारी तादाद में कश्मीरी नेताओं को श्रीनगर के सेंटूर होटल में रखा गया है, जहां उन्हें बाहर से भी खाने-पीने की चीजें मंगवाने की छूट मिले होने की खबरें पहले ही आ चुकी हैं।

सख्त धाराओं के तहत नजरबंद हैं फारूक अब्दुल्ला

सख्त धाराओं के तहत नजरबंद हैं फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कांफ्रेंस के बुजुर्ग नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को भी बाद में हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि, उनपर जम्मू-कश्मीर के कठोर पब्लिक सेफ्टी ऐक्ट (पीएसए) की धाराएं लगाई गई हैं। उन्हें एक बार मीडिया सेबातचीत का मौका भी मिल चुका है, जब वह श्रीनगर में अपने घर से बाहर निकल गए थे और केंद्र सरकार पर खुद को नजरबंद रखने का आरोप लगाया था।

इसे भी पढ़ें- धारा-370 हटाने के बाद US में पहली बार भावुक कश्मीरी पंडितों से मिले पीएम मोदी....दिया बड़ा संदेशइसे भी पढ़ें- धारा-370 हटाने के बाद US में पहली बार भावुक कश्मीरी पंडितों से मिले पीएम मोदी....दिया बड़ा संदेश

Comments
English summary
Article 370: Kashmiri leaders are living as 'House Guest'not'House arrest':Jitendra Singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X