क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नजरियाः 'नरेंद्र मोदी घंटों अपना गुणगान करते हैं अंत में खुद को फकीर बता देते हैं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कमाल के शोमैन हैं. ब्रिटेन की राजधानी लंदन में वेस्टमिंस्टर के सेंट्रल हॉल में 'भारत की बात, सबके साथ' कार्यक्रम में दो घंटे बीस मिनट तक उन्होंने कमाल का लेखा-जोखा पेश किया. ऐसा लग रहा था कि पूरा कार्यक्रम स्क्रिप्टेड था.

शो में हर एक चीज, कहां क्या आना है, क्या सवाल होगा, वो क्या जवाब देंगे पहले से तय प्रतीत हो रहा था. 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
लंदन में मोदी
TWITTER/BJP4Delhi/BBC
लंदन में मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कमाल के शोमैन हैं. ब्रिटेन की राजधानी लंदन में वेस्टमिंस्टर के सेंट्रल हॉल में 'भारत की बात, सबके साथ' कार्यक्रम में दो घंटे बीस मिनट तक उन्होंने कमाल का लेखा-जोखा पेश किया. ऐसा लग रहा था कि पूरा कार्यक्रम स्क्रिप्टेड था.

शो में हर एक चीज, कहां क्या आना है, क्या सवाल होगा, वो क्या जवाब देंगे पहले से तय प्रतीत हो रहा था. कोई भी समझदार इंसान इसका अंदाजा लगा सकता था.

शो में उनका इंटरव्यू गीतकार प्रसून जोश ले रहे थे. उन्होंने भी कमाल की भूमिका निभाई. ऐसे सवाल पूछे कि प्रधानमंत्री मोदी गदगद हो गएं.

शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उसमें कई बातों का जिक्र किया गया. ख़ास तौर पर उन्होंने पाकिस्तान के बारे में कुछ ऐसी बातें कही जो शायद पहली बार हमे सुनने को मिली थी.

लंदन में मोदी
TWITTER/BJP4Delhi/BBC
लंदन में मोदी

उनकी बातों में चुनावी तैयारी की झलक मिल रही थी. उन्होंने कर्नाटक के लिंगायत दार्शनिक बसवेश्वरजी का भी जिक्र किया. वो उनकी मूर्ति के पास भी गएं. आने वाले समय में कर्नाटक में चुनाव होने वाले हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैचो मैन की तरह बात करते हैं, जैसे फिल्मों में सलमान खान दंबग तरीके से बात करते हैं.

शो के दौरान उन्होंने कई ऐसी बातें की जैसे लगा कि उन्होंने क्या कमाल का काम किया है. एक तरफ आलोचक यह कहते हैं कि भारत पाकिस्तान के आगे जितना कमजोर अब हुआ है पहले कभी नहीं हुआ था.

देश में आतंकवाद बढ़ा है, कश्मीर में हिंसा भी बढ़ी है. कथित सर्जिकल स्ट्राइक के पहले और बाद में बहुत सारी ऐसी घटनाएं हुईं. लेकिन नरेंद्र मोदी ने अपनी बातों को ऐसे पेश किया जैसे पाकिस्तान ने भारत के आगे घुटने टेक दिए हो.

लंदन में मोदी का विरोध
Getty Images
लंदन में मोदी का विरोध

अपने हर काम को अनोखा बताने वाले प्रधानमंत्री

देश में रेप की घटनाओं पर उन्होंने अपना मौन भी तोड़ा, लेकिन कितनी देर बाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटी छोटी चीजों पर तुरंत ट्वीट करते हैं लेकिन देश को झकझोर कर रख देने वाली रेप की घटनाओं पर कई दनों तक उन्होंने कुछ नहीं कहा.

बड़ी दिलचस्प बात ये है कि नरेंद्र मोदी हर काम को पहली दफा किया गया काम बताते हैं. अरब और इसराइल यात्रा को उन्होंने खूब प्रचारित किया था.

वो बातों को बेहतर उतार-चढ़ाव के साथ प्रभावशाली ढंग से कहते हैं. उनका कितना भी बड़ा आलोचक हो, वो उनकी बातों को सुनता ज़रूर है.

इतनी बेबाकी से शायद ही किसी प्रधानमंत्री ने खुद की तारीफ़ और हर काम को अनोखा बताया होगा. लंदन के शो में सारे सवाल उनकी प्रशंसा में थे.

जो लोग सवाल कर रहे थे वो भी पहले से तय प्रतीत हो रहे थे. हर आदमी उनकी बढ़ाई कर रहा था जबकि बाहर उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे.

लंदन में मोदी
Reuters
लंदन में मोदी

'खुद का नाम सैंकड़ों बार लेते हैं'

पूरे कार्यक्रम के दौरान उनकी छवि निर्माण किया गया. बड़े आश्चर्य की बात है कि वो घंटों अपने बारे में बात करते हैं.

यह भी चौंकाने वाला है कि वो खुद को थर्ड पर्सन में रखकर बात करते हैं. खुद का नाम सैंकड़ों बार लेते हैं. अपनी प्रशंसा में पुल बांधते हैं और अंत में यह कहते हैं कि वो एक मामूली इंसान हैं, चाय वाले हैं और उनके विचार फकीरी हैं.

सवाल उठता है कि अगर वो मामूली इंसान हैं तो अपना गुणगान घंटों कैसे करते हैं?



जितने उनके समर्थक कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे, उससे कहीं ज्यादा उनके विरोध में भी थे. विरोधियों में महिलाएं भी शामिल थी. उन्होंने रेप की घटनाओं के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी किया.

देश में हुए रेप जैसी जघन्य घटनाओं पर बोलने के लिए वो लंदन की जमीन चुनते हैं. वो यह भी कहते हैं कि जो कुछ भी किया है उन्होंने ही किया है, इससे पहले कुछ नहीं हुआ था.

वो विदेशों में देश की छवि बनाने का दावा करते हैं पर सच्चाई यह है कि इस तरह की उनकी बातों से देश की छवि बिगड़ रही है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Approach Narendra Modi sings for hours in the end he tells himself as a fakir
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X