नए मेहमान के साथ अनुष्का-विराट की फोटो,सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल ही में छुट्टियां मनाकर लौटे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी छुट्टियों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। भूटान में छुट्टियां बिता कर लौटे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तस्वीरों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इन्हीं तस्वीरों में से एक तस्वीर जो खूब वायरल हो रही है उसमें विराट-अनुष्का के साथ एक खास मेहमान भी है।

अनुष्का और विराट ने अपनी फोटो जो शेयर की है, उसमें उनके साथ एक प्यारा का डॉगी है। अनुष्का ने इनके साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। फोटो में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों ही नन्हे डॉगी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि विराट कोहली के साथ अपने इस खास वेकेशन की कई फोटोज अनुष्का से सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ट्रैकिंग के दौरान वहां लोगों ने उन्हें पहचाना नहीं, इसके बाद भी उन लोगों ने अनुष्का और विराट की काफी अच्छे से खातिरदारी की। आपको बता दें कि काफी समय से अनुष्का फिल्मों से दूर है। उनकी आखिरी फिल्म जीरो थी तो बॉक्स ऑफिस पर पिट गई।
View this post on InstagramA post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on