क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आंध्र प्रदेश में इस कारण से लोग जमकर खा रहे गधे का मांस, पेटा की शिकायत पर पुलिस हुई सख्‍त

आंध्र प्रदेश में इस कारण से लोग जमकर खा रहे गधे का मांस, पेटा की शिकायत पर पुलिस हुई सख्‍त

Google Oneindia News

Dondey meat in Andhra pradesh: आंध्र प्रदेश से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर लोग छककर गधे का मांस खा रहे हैं। जी हां आपने सही सुना वो गधा जिसका नाम किसी को मुर्ख संबोधित करने के लिए लिया जाता है। उसी गधे का मांस आंध्र प्रदेश के बाजार में प्रतिबंधित होने के बावजूद यहां की बाजार में खूब बिक रहा है। गधे के मांस की अचानक डिमांड बढ़ने के बाद लोग इसे खरीदने के लिए मुंह मांगी कीमत भी अदा कर रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर ऐसी कौन सही वजह है जिसकी वजह से यहां के लोग गधे का मांस खा रहे हैं ?

जानें क्‍यों खा रहे लोग गधे का मांस

जानें क्‍यों खा रहे लोग गधे का मांस

दरअसल, आंध्र प्रदेश के लोग अपना दिमाग बढ़ाने, स्‍मार्ट बनने और सेक्‍स पावर बढ़ाने के लिए गधे का मांस जमकर खा रहे है। यहीं कारण है कि बाजार में अचानक इसकी कीमत बढ़ गई है और इसकी खूब बिक्री हो रही है। मांग बढ़ने कारण कसाई सड़कों के किनारे इन बेजुबान गधों की हत्‍या कर उनका मांस अस्‍थायी स्‍टाल लगाकर बेचते नजर आए।

पेटा की शिकायत पर पुलिस हुई शख्‍स

पेटा की शिकायत पर पुलिस हुई शख्‍स

वहीं अब गधों का राज्‍य में अवैध वध किए जाने की खबर जानवरों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली संस्‍था आंध्र प्रदेश में पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया को पता चली तो वो आग बबूला हो गए और पुलिस से शिकायत की। पेटा की शिकायत मिलते ही आंध्र प्रदेश पुलिस एक के बाद एक छापेमारी करते हुए गधों का मांस जब्त कर रही है।

जानें कितने रुपये बिक रहा गधे का मांस

जानें कितने रुपये बिक रहा गधे का मांस

आंध्र प्रदेश के बापटला में ने बीते दिनों पुलिस ने 400 किलो गधे का मांस जब्त किया था बाजार में गधे का मांस बाजार में 600 रुपये किलो बिक रहा था। पेटा ने शिकायत से पहले आंध्र प्रदेश केओंगोल, ताडेपल्ली, विजयवाड़ा, चिराला और बापटला का छिपकर दौरा किया और जहां गधों की हत्‍या होने का पता चला।

मिथकों के चलते बढ़ी मांग

मिथकों के चलते बढ़ी मांग

पेटा इंडिया के वेगन प्रोजेक्ट्स की मैनेजर डॉ किरण आहूजा ने एनबीटी को दिए इंटरव्‍यू में कहा
गधे स्मार्ट और संवेदनशील जानवर होते हैं। जो मरना नहीं चाहते लेकिन समाज की कुछ मिथकों के चलते बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए उन्हें मारा जा रहा है। डॉक्टर पौधे आधारित आहार खाने की सलाह देते हैं, मांस नहीं। आखिरकार, शाकाहारी लोगों को हृदय रोग, टाइप 2 मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापा और कुछ प्रकार के कैंसर का खतरा कम होता है। मांसाहारी भोजन से स्तंभन दोष हो सकता है।

दावा मांस खाने से दिमाग तेज होता है

दावा मांस खाने से दिमाग तेज होता है

आंध्र प्रदेश के लोगों में ये मिथक है कि गधे का मांस का सेवन करने से कमर दर्द और अस्थमा ठीक जैसी परेशानी ठीक हो जाती है इतना ही नहीं गधे का मांस खाने से सेक्‍स पावर बढ़ता है साथ ही कुछ का ये भी दावा है कि इसका मांस खाने से दिमाग तेज होता है।

गधों को मारना प्रतिबंधित है

गधों को मारना प्रतिबंधित है


भारत में गधों को मारना प्रतिबंधित है। पिछले कुछ वर्षों में भारत में गधों की संख्‍या में लगभग 61% की कमी आई है। भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 429 के अनुसार गधे का वध करना कानून का उलंघन करना है । गधे का वध करने के दोषी को पांच साल की जेल की सजा और जुर्माना लगाए जाने का प्रवाधान है।

<strong>ऋषि सुनक के पीएम बनने पर कपिल मिश्रा बोले- एक हिंदू इंग्लैंड का पीएम बन रहा, लोग पूछने लगे ये सवाल</strong>ऋषि सुनक के पीएम बनने पर कपिल मिश्रा बोले- एक हिंदू इंग्लैंड का पीएम बन रहा, लोग पूछने लगे ये सवाल

English summary
Andhra Pradesh, people are eating donkey meat fiercely for this reason, police on the complaint of PETA
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X