क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोहब्बत जिंदाबाद ! अमेरिका में ताजमहल व्हाइट हाउस से अधिक लोकप्रिय, ब्रांड वैल्यू पर महिंद्रा भी बोले

अमेरिका में ताजमहल व्हाइट हाउस से अधिक लोकप्रिय है। यकीन न हो तो न्यूयॉर्क की ये रिपोर्ट पढ़ें। आनंद महिंद्रा ने फोटो शेयर की है। anand mahindra taj mahal lego store white house new york

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क, 04 अगस्त : Taj Mahal पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा का एक ट्वीट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। आनंद महिंद्रा ने खिलौना बनाने वाली कंपनी LEGO के स्टोर से फोटो ट्वीट की है। उन्होंने लिखा है कि अमेरिका के लेगो स्टोर पर व्हाइट हाउस और ताज महल में से अधिक डिमांड ताज महल की है। महिंद्रा (Mahindra Taj Mahal) ने लिखा, शायद LEGO ब्रांड वैल्यू के मुताबिक उत्पादों की इंडेक्स तैयार करता है। महिंद्रा के ट्वीट करते ही आधे घंटे के भीतर इस ट्विटर यूजर्स दिलचस्प कमेंट्स भी कर रहे हैं। निशांत नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा कि भारत सरकार को इसकी रॉयल्टी मिलनी चाहिए। पढ़िए

मैनहट्टन में 'मोहब्बत की निशानी'

उद्योगपति आनंद महिंद्रा अपनी बेबाक और रोचक टिप्पणियों के लिए मशहूर हैं। उन्होंने इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति का व्हाइट हाउस और भारत के ताज महल पर बयान दिया है। अमेरिकी शहर मैनहट्टन की एक फोटो ट्वीट कर महिंद्रा ने कुछ ऐसा कह दिया कि इंटरनेट और सोशल मीडिया यूजर्स ने बीजेपी तक को लपेटे में ले लिया।

Taj Mahal की अधिक मांग

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में LEGO स्टोर पर Taj Mahal की अधिक मांग लगती है। उन्होंने कहा कि LEGO का ताजमहल का तेजी से बिकना रोचक है। महिंद्रा ने कहा कि लेगो के ताज महल की डिमांड इतनी है कि यह आउट ऑफ स्टॉक हो गया, लेकिन शेल्फ पर रखे व्हाइट हाउस काफी मात्रा में हैं।

ताजमहल दुनिया का सातवां अजूबा

ताजमहल दुनिया का सातवां अजूबा

बता दें कि भारत के उत्तर प्रदेश में स्थित ताजमहल का निर्माण मुगल काल में शाहजहां ने कराया था। बेगम की बेपनाह मोहम्मत की निशानी में ताजमहल तामीर कराने वाले शाहजहां ने एक ऐसी अप्रतिम कृति तैयार कराई, जिसे दुनिया का सातवां आश्चर्य होने का गौरव भी हासिल है। महिंद्रा के ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट किया कि ताज महल की डिमांड वास्तव में खूबसूरत है। देबा नाम के एक अन्य यूजर (@debazden) ने लेगो से बने ताज महल की फोटो शेयर कर कहा कि घर में उनकी पत्नी ने तैयार किया है।

ताज महल विश्व विरासत, व्हाइट हाउस नहीं

ताजमहल पर महिंद्रा का ट्वीट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। कुछ इंटरनेट और सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि ताज महल विश्व विरासत है जबकि व्हाइट हाउस के साथ ऐसा नहीं है, ऐसे में दोनों की तुलना ठीक नहीं। एसटी प्रवीण ने ताज महल पर महिंद्रा के ट्वीट को भारत के गौरव से जोड़ा। उन्होंने जय हिंद लिखा।

देवस्थानम के LEGO भी देखना चाहेंगे

महिंद्रा के ट्वीट पर अनिमेष कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि शायद LEGO ने ताजमहल की कम क्वांटिटी ऑर्डर की होगी, क्योंकि उन्हें इसकी डिमांड पर संदेह रहा होगा, लेकिन अंत में उनका अनुमान गलत साबित हुआ है। हरीश जे वोरा नाम के यूजर ने लिखा कि इसी तर्ज पर वे अपने देवस्थानम के LEGO भी देखना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में इसकी जबरदस्त डिमांड होगी।

ताजमहल के अंदर भगवान शिव का जिक्र

रोचक कमेंट्स के अलावा एक अन्य यूजर ने महिंद्रा के ताज वाले ट्वीट पर बीजेपी और नरेंद्र मोदी को लपेट लिया। अर्गस जायडस (@arguswithu) नाम के यूजर ने महिंद्रा से सवाल किया कि आपके फेवरेट मोदी की पार्टी ताजमहल के भीतर भगवान शिव का मंदिर खोजना चाहती है, क्या आप ऐसी हरकतों का समर्थन करते हैं ?

भारत सरकार से सवाल

राजी नाम के टविटर यूजर ने कहा कि 1500 रुपये अधिक कीमत होने के बावजूद अगर ताजमहल की डिमांड अधिक है, लेकिन दुख की बात है कि ताज को जैसा संरक्षण और सम्मान मिलना चाहिए, वैसा हमारी सरकार नहीं दे रही है।

ये भी पढ़ें- सेफ जर्नी के लिए Gadkari का एक और इनोवेटिव आइडिया, कार की पिछली सीटों पर भी मिल सकता है Air Bagये भी पढ़ें- सेफ जर्नी के लिए Gadkari का एक और इनोवेटिव आइडिया, कार की पिछली सीटों पर भी मिल सकता है Air Bag

Comments
English summary
anand mahindra tweet on taj mahal at lego store versus white house in Manhatten New York, USA.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X