क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Anand Mahindra ने पूछा- यह कौन सा देश है? विजेता को इनाम में भेजेंगे यह ट्रैक्टर-Video

Google Oneindia News

Anand Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर बहुत ज्यादा ऐक्टिव रहते हैं। वह अक्सर कुछ ना कुछ अनोखा कंटेंट और वीडियो शेयर करते रहते हैं, जो कि वायरल हो जाता है। लेकिन, अबकी बार उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर यूजर से एक सवाल पूछा है और पहला सही जवाब देने वाले को एक स्केल-मॉडल ट्रैक्टर देने का वादा किया है। उन्होंने इस ट्वीट में एक वीडियो और दो तस्वीरें साझा की हैं और वीडियो के बारे में पूछा है कि वह किस देश का है? वीडियो में महिंद्रा कंपनी के ही ट्रैक्टर नजर आ रहे हैं, लेकिन वह भारत से बाहर हैं। इनाम में भेजा वाला स्केल-मॉडल ट्रैक्टर की तस्वीरे भी उन्होंने साथ में ही साझा की है।

आनंद महिंद्रा ने पूछा- यह कौन सा देश है?

आनंद महिंद्रा ने पूछा- यह कौन सा देश है?

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बुधवार को ट्विटर पर कुछ ट्रैक्टरों के वीडियो शेयर किए हैं, जिसका निर्माण उन्हीं की कंपनी ने किया है। उन्होंने ट्विटर यूजर्स से कहा है कि उन्हें यह बताना है कि महिंद्रा के ये ट्रैक्टर इस समय किस देश में हैं और जो भी उस देश की पहचान करके पहला सही जवाब देगा उसे उसी ट्वीट में दी गई तस्वीर वाला एक स्केल मॉडल ट्रैक्टर उनकी ओर से गिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा है आप जो ट्रैक्टर देख रहे हैं, वह तो महिंद्रा का है, लेकिन आपको उस देश का नाम बताना है, जहां यह मौजूद दिख रहा है।

40 से ज्यादा देशों में बिकते हैं महिंद्रा के ट्रैक्टर

40 से ज्यादा देशों में बिकते हैं महिंद्रा के ट्रैक्टर

महिंद्रा की वेबसाइट के मुताबिक वॉल्यूम के हिसाब से महिंद्रा दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है और तीन दशकों से भी अधिक समय से भारत की नंबर-1 ट्रैक्टर ब्रांड बनी हुई है। महिंद्रा ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, '40 से ज्यादा देशों में मौजूदगी के साथ, महिंद्रा ने डेमिंग पुरस्कार और जापानी गुणवत्ता पदक दोनों जीतने वाली दुनिया में एकमात्र ट्रैक्टर ब्रांड के रूप में खुद को स्थापित किया है।' दावे के मुताबिक महिंद्रा के पास ट्रैक्टरों की सबसे विशाल रेंज है और यह भारत के ट्रैक्टर उद्योग का पर्याय बन चुकी है।

30 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर बना चुकी है महिंद्रा

30 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर बना चुकी है महिंद्रा

कंपनी के दावे के मुताबिक 2019 के मार्च में महिंद्रा भारत का पहला ऐसा ट्रैक्टर ब्रांड बन गया, जिसने 30 लाख ट्रैक्टरों का निर्माण किया है। महिंद्रा आज दुनिया के 8 देशों में ट्रैक्टरों का निर्माण कर रही है। महिंद्रा ग्रुप 1,940 करोड़ डॉलर की कंपनी है और महिंद्रा ट्रैक्टर इसके फार्म इक्विपमेंट सेक्टर की प्रमुख यूनिट है। इस बीच, इसके चेयरमैन की ट्विटर पर सक्रियता ने हाल के दिनों में यूजर्स के बीच उनकी लोकप्रियता भी काफी बढ़ा रखी है। मंगलवार को ही उन्होंने ट्विटर पर एक इलेक्ट्रिक वाहन का वीडियो शेयर किया था, जो कि चट्टानी, रेतीले या बर्फीले किसी भी क्षेत्र में चलाई जा सकती है।

'एक पहिए वाला स्पाइडर'

'एक पहिए वाला स्पाइडर'

फ्रांस में बने उस वाहन का वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा था, 'दिलचस्प। एक पहिए वाला स्पाइडर। पता नहीं कि यह सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से है या बड़े पैमाने पर बिक्री के लिए होगा। डिफेंस और पैरामिलिट्री पर्सनल के लिए एक संभावित मॉबिलिटी डिवाइस? आप क्या सोचते हैं? ' वैसे Swincar e-Spider की वेबसाइट के मुताबिक यह वाहन सिर्फ हाथों के इस्तेमाल से कंट्रोल किया जा सकता है, यानि जिस व्यक्ति को चलने-फिरने में दिक्कत है, वह भी इसे चला सकता है। यह वाहन चढ़ाई या नीचे उतरते समय या फिसलन वाली जमीन पर भी अपना नियंत्रण बनाए रखने में सक्षम है।

इसे भी पढ़ें- LPG Cylinder: सस्ता गैस सिलेंडर देने वाली तेल कंपनियों को तोहफा, सरकार ने दिया 22000 करोड़ का अनुदानइसे भी पढ़ें- LPG Cylinder: सस्ता गैस सिलेंडर देने वाली तेल कंपनियों को तोहफा, सरकार ने दिया 22000 करोड़ का अनुदान

पहला सही जवाब देने वाले को इनाम

लेकिन, आनंद महिंद्रा ने बुधवार को जो वीडियो शेयर करके क्विज प्रतियोगिता शुरू की है, उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'ये बेशक महिंद्रा ट्रैक्टर हैं, लेकिन यह देश कौन सा है? मैं सही उत्तर के साथ पहले शख्स को एक स्केल मॉडल ट्रैक्टर भेजूंगा, जो साथ में तस्वीर में दिखाया गया है।' बस यूजर्स को इनाम पाने के लिए जल्दी, लेकिन सही जवाब भेजना है।(तस्वीरें सौजन्य: आनंद महिंद्रा ट्विटर वीडियो)

Comments
English summary
Anand Mahindra:Businessman has given a Twitter challenge, in which to name the country with Mahindra tractor seen in the video. Will send a scale model tractor to the winner
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X