क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी पत्रकार ने लाइव चैट में इमरान खान से कहा.....आप तो वेल्डर की तरह बात करते हैं

Google Oneindia News

नई दिल्ली- पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान को अमेरिका में किस नजर से देखा जाने लगा है उसका एक बहुत बड़ा सूबत सामने आया है। हुआ ये कि एक अमेरिकी चैनल के साथ लाइव चैटिंग के दौरान इमरान खान बहकी-बहकी बातें कहने लगे। इसपर उनसे सवाल पूछ रहे पत्रकारों ने उनकी टीवी पर ही लाइव बेइज्जती कर दी। उन्होंने इमरान खान से कहा कि आप प्रधानमंत्री की तरह नहीं, एक वेल्डर की तरह बात कर रहे हैं। दरअसल, इमरान अमेरिकी पत्रकारों के सामने न्यूयॉर्क के इंफ्रास्ट्रक्चर की धज्जियां उड़ाने की कोशिश कर रहे थे और चीन के महिमामंडन में जुटे थे। इसपर अमेरिकी पत्रकारों ने उन्हें टोका कि आप किसी देश के प्रधानमंत्री की तरह बातें नहीं कर रहे हैं।

इमरान खान ने कहा क्या था?

इमरान खान ने कहा क्या था?

पत्रकारों ने जब इमरान खान को असल मुद्दों पर घेरना शुरू किया तो पाकिस्तानी पीएम ने अमेरिकी पत्रकारों से न्यूयॉर्क शहर के कथित खराब इंफ्रास्ट्रक्चर की बात शुरू कर दी। पाकिस्तानी पीएम ने उनसे कहा कि 'न्यूयॉर्क में सड़कों की हालत पर नजर डालिए......अफगानिस्तान में अमेरिका 'एक फालतू जंग' में पैसा लगा रहा है। उधर चीन को देखिए कि वह दुनिया का कितना शानदार इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है। आप जाकर देखिए कि चीन कितना बेहतरीन वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है। लेकिन जब मैं न्यूयॉर्क में कारों को उछलते देखता हूं तब लगता है कि कितना पैसा बर्बाद किया जा रहा है (अफगानिस्तान में)....'

इमरान की हुई वेल्डर से तुलना

इमरान की हुई वेल्डर से तुलना

इमरान खान की बहकी हुई बातें सुनकर अमेरिकी पत्रकारों ने पहले तो उनकी बातों को हंसकर टालने की कोशिश की, लेकिन फिर एक ही झटके में उनकी बोलती बंद करके उनको धन्यवाद कहकर शो खत्म कर दिया। न्यूयॉर्क के इंफ्रास्ट्रचर की खिल्ला उड़ाने पर अमेरिकी पत्रकार ने इमरान की बेइज्जती करते हुए कहा कि 'आप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तरह नहीं बोल रहे हैं, आप ऐसे बोल रहे हैं जैसे ब्रॉन्क्स का कोई वेल्डर बोल रहा हो....इसलिए आप एक जगह की इंफ्रास्ट्रक्चर की ही शिकायत कर रहे हैं....पूरे अमेरिका के इंफ्रास्ट्रक्चर को नहीं देखते हैं.....। ' दरअसल, ब्रॉन्क्स न्यूयॉर्क में को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी है, जिसे बनने में काफी साल लग गए थे।

विडियो में देखिए इमरान की इंटरनेशनल बेइज्जती

इमरान की लाइव बेइज्जती की विडियो उस समय का है, जब यूएन जनरल असेंबली में भाषण देने के लिए इमरान खान न्यूयॉर्क पहुंचे हुए थे। इमरान को अंदाजा हो गया था कि वे कश्मीर मसले पर दुनियाभर में अलग-थलग पड़ चुके हैं। उन्हें अमेरिका से भी जितनी उम्मीद थी, वह नहीं हो पाया था। इसलिए अमेरिकी टीवी चैनल एमएसएनबीसी पर इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी।

गर्ल फ्रेंड की पिटाई करने वाले को इमरान ने UN में दी मलीहा की जगह पाकिस्तान की कमानगर्ल फ्रेंड की पिटाई करने वाले को इमरान ने UN में दी मलीहा की जगह पाकिस्तान की कमान

English summary
American journalists told Imran Khan in live chat, you talk like a welder
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X