क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

AIDMK के दोनों गुटों का होगा विलय, पनीरसेल्वम बनेंगे महासचिव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जयललिता की मौत के बाद दो गुटों में बंटी एआईडीमके पार्टी में जल्द ही विलय देखने को मिल सकता है। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने रविवार को कहा कि आपको अच्छी खबर के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दोनों गुटों में चल रही विलय की बात जल्द ही खत्म होने वाली है।

दो दिनों से चल रही थी बैठक

दो दिनों से चल रही थी बैठक

पनीरसेल्वम ने कहा कि एआईडीमके एकजुट है और हम ये सुनिश्चित करेंगे कि इसमें किसी परिवार के सदस्य का हस्तक्षेप न हो। बता दें कि शुक्रवार से ही दोनों गुटों का नेतृत्व करक रहे मुख्यमंत्री पलानीसामी और ओ पनीरसेल्वम के बीच शुक्रवार से ही विलय के लिए कई घंटों की बैठक हुई थी। हालांकि इसमें विलय की शर्तों पर सहमति नहीं बन पाई थी लेकिन अब खबर आ रही है विलय की शर्तों पर दोनों गुटों में सहमति बन गई है और सोमवार तक दोनों गुटों के विलय का ऐलान हो सकता है।

ये है विलय का फार्मुला

ये है विलय का फार्मुला

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक विलय के बाद पलानीसामी मुख्यमंत्री बने रहेंगे जबकि पनीरसेल्वम के हाथ में पार्टी की कमान दी जाएगी। पनीरसेल्वम को पार्टी का महासचिव बनाया जाएगा। साथ ही उन्हें सरकार में उपमुख्यमंत्री भी बनाया जा सकता है। पनीरसेल्वम के कुछ समर्थक विधायकों को भी मंत्रिमंडल में जगह दिए जाने की चर्चा है। विलय के बाद पनीरसेल्वम फिलहाल डि-फेक्टो महासचिव रहेंगे लेकिन जल्द ही उन्हें चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा चुन कर महासचिव बनाया जाएगा।

ये थीं विलय की शर्तें

ये थीं विलय की शर्तें

पनीरसेल्वम गुट ने एआईडीएमके में शामिल होने के लिए पलानीसामी गुट के सामने तीन शर्ते रखीं थी। ये तीन शर्तें थी दिवगंत जयललिता की मौत की सीबीआई जांच कराना, उनके पोस गार्डेन स्थित आवास को मेमोरियल घोषित करना और शशिकला को पार्टी से बाहर रखना। रिपोर्टों के मुताबिक इन सभी शर्तों पर सहमति बन गई है साथ ही जयललिता की मौत की न्यायिक जांच का आदेश जारी कर दिया गया है।

शशिकला पर असमंजस में पार्टी

शशिकला पर असमंजस में पार्टी

विलय की सभी शर्तों में से सबसे अहम शर्त शशिकला को पार्टी से बाहर रखने की थी। बता दें कि जयललिता की मौत के बाद शशिकला ने पार्टी पर कब्जे के साथ मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई थी जिसका पनीरसेल्वम ने खुलकर विरोध किया था। भ्रष्टाचार के केस में जेल जाने के बाद शशिकला ने पलानीसामी को मुख्यमंत्री बनाया था और वो खुद भतीजे दिनाकरण के जरिए सरकार पर नियंत्रण रखे हुई थी। लेकिन इधर पलानीसामी ने शशिकला और दिनाकरण से किनारा कसना शुरू कर दिया है।

Comments
English summary
aidmk all set to merger, paneerselvam will be general secretary
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X