क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस के ट्वीट पर टाइपो के बाद विपक्षी जमकर ले रहे हैं मजे, जानें पूरा मामला

कांग्रेस के ट्वीट पर टाइपो के बाद विपक्षी जमकर ले रहे हैं मजे, जानें पूरा मामला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की मंगलवार को कार्यसमिति की एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें लॉकडाउन में पेट्रोल और डीजल के बढ़ी कीमतों को लेकर विरोध जताया गया। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में लॉकडाउन के पिछले तीन महीनों के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों और उत्पाद शुल्क में बार-बार की जाने वाली अन्यायपूर्ण बढ़ोतरी पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए आंदोलन करने का ऐलान किया। बैठक में कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा लोगों पर ये जबरन वसूली की चोट तब बढ़ाई गई है जब लोग कोरोना महामारी से परेशान थे। इसी बैठक के बाद कांग्रेस कमेटी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर एक बयान जारी किया जिसमें एक टाइपो होने के कारण ऐसा शब्द लिख गया जिसको लेकर विपक्ष जमकर मजे ले रहा हैं। आइए जानते हैं क्या है वो टाइपो?

कांग्रेस के टाइपो में कर दी इतनी बड़ी गलती

कांग्रेस के टाइपो में कर दी इतनी बड़ी गलती

बता बैठक के बाद कांग्रेस कार्यसमिति का यह बयान ट्विटर पर भी जारी किया गया। बयान को कांग्रेस कार्यसमिति की तरफ से जारी किया गया लेकिन एक टाइपो होने की वजह से कार्यसमिति की जगह 'कायरसिमित' हो गया, जिसे लेकर विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर तंज कसा.। हालांकि थोड़ी ही देर में कांग्रेस ने टाइपो में सुधार करते हुए नया ट्वीट भी किया। लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर जमकर लोगों ने मजे लिए।

Recommended Video

Congress ने Twitter पर कर दी ये बड़ी गलती, BJP ने स्क्रीनशॉट शेयर कर उड़ाई खिल्ली | वनइंडिया हिंदी

भाजपा नेता ने मजे लेते हुए लिखी ये बात

यूपी में बीजेपी के नेता शलभमणि त्रिपाठी ने कांग्रेस के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा कि, 'इस साफ़गोई की कद्र होनी चाहिए, वैसे ना भी बताते तो भी देश पहले से जानता था कांग्रेस की ये हक़ीक़त। ' वहीं दिल्ली में बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने लिखा, 'मैं कांग्रेस की इस बात से सहमत हूं। एक अन्य यूजर आदित्य त्रिवेदी ने लिखा, 'जब से भाजपा अध्यक्ष ने ईश्वर से कांग्रेस को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की है, तब से रोज मां सरस्वती उनको रोज सच्चाई दिखा रही हैं. नरेंद्र बने सुरेंद्र, कांग्रेस कार्यसमिति बनी कायरसिमित, अब तो जाग जाओ.'

बढ़ीं पेट्रोल-डीजल कीमतों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करेगी कांग्रेस

कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी विरोध शुरू करने का फैसला किया है। लगातार 17 दिन से पेट्रोल, डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि देखने को मिली है। स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पार्टी विरोध के तौर-तरीकों पर काम कर रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले 17 दिनों में से अधिकतर दिन क्रूड आयल की कीमतों में नरमी का ही रुख रहा, लेकिन घरेलू बाजार में इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।

<strong>जानिए कौन है मरीना कुंवर? जिसका नाम लेकर सोनू निगम ने दी भूषण कुमार को भंडाफोड़ करने की धमकी</strong>जानिए कौन है मरीना कुंवर? जिसका नाम लेकर सोनू निगम ने दी भूषण कुमार को भंडाफोड़ करने की धमकी

Comments
English summary
After typo on Congress' tweet, opposition are taking the fun, know the whole matter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X