कर्नाटक में स्कूल खुलने के 5 दिनों के अंदर 25 से ज्यादा अध्यापकों को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप
बेंगलुरु। भारत में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला कर्नाटक से आया है जहां स्कूल और कॉलेजों को खोलने केआदेश के ठीक 5 दिन बाद 25 से ज्यादा टीचर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद से छात्रों और उनके माता-पिता के मन में डर बैठ गया है। सिर्फ बेलगावी जिले की बात करें तो यहां 18 टीचर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आपको बता दें कि कर्नाटक सरकार ने आदेश दिया था कि सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ को शैक्षिक संस्थानों को फिर से खोलने से पहले कोरोना टेस्ट करवाना होगा।

बेलगावी के डीसी, एमजी हिरेमथ ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए स्वीकार किया कि चिक्कोडी के चार और बेलागवी के 18 शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले हैंं।हमने सभी सावधानियां बरतते हुए सरकार की विद्यागामा योजना के तहत शिक्षण संस्थानों को फिर से शुरू किया। उदाहरण के लिए कदोली के एक स्कूल में चार शिक्षक संक्रमित मिले हैं। हमने स्कूल को सील कर दिया है और इसे एक सप्ताह बाद फिर से खोला जाएगा।
सैफ अली खान की पुरानी फोटो पर आया करीना को प्यार, मंसूर पटौदी के साथ खिंची थी तस्वीर