क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lok Sabha Election Results 2019: राजद की हार से तनाव में लालू यादव, छोड़ा खाना-पीना, डॉक्टर भी परेशान

Google Oneindia News

रांची। लोकसभा चुनाव 2019 में राष्ट्रीय लोकदल की लालटेन बुरी तरह बुझ गई, इस दुर्दशा से राजद प्रमुख लालू यादव काफी परेशान हो गए हैं और इसी वजह से उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया है, गौरतलब है कि पिछले काफी वक्त से लालू यादव बीमार चल रहे हैं और झारखंड की राजधानी रांची में रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं जहां उनका इलाज हो रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक लालू तीन दिनों से न तो सो पा रहे हैं और न ही दोपहर का खाना खा रहे हैं और उनकी सेहत ने डॉक्टरों को भी परेशानी में डाल दिया है।

लोकसभा चुनाव के नतीजों से तनाव में आए लालू

लोकसभा चुनाव के नतीजों से तनाव में आए लालू

डॉक्टर्स कह रहे हैं कि लालू सुबह में नाश्ता तो किसी तरह कर लेते हैं, लेकिन दोपहर का खाना नहीं खा रहे हैं, इस तरह वे सुबह में नाश्ता करने के बाद सीधा रात को खाना खाते हैं, जिसके कारण उन्हें इंसुलिन देने में परेशानी हो रही है, डॉक्टर ने बताया कि तनाव के कारण उनकी यह स्थिति बनी है, वो किसी से ज्यादा बात भी नहीं कर रहे हैं, बस बेचैन दिखाई देते हैं।

यह पढ़ें: Lok Sabha Election results 2019: 542 सांसदों की पूरी List, जानिए किसने कहां से बाजी मारीयह पढ़ें: Lok Sabha Election results 2019: 542 सांसदों की पूरी List, जानिए किसने कहां से बाजी मारी

निराशा के बाद बंद किया टीवी

निराशा के बाद बंद किया टीवी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम वाले दिन लालू प्रसाद सुबह 8 बजे से ही टीवी खोलकर देख रहे थे लेकिन जैसे-जैसे नतीजे आते गए, लालू की उदासी बढ़ती गई और करीब 1 बजे के आस-पास लालू ने टीवी बंद कर दिया और उसके बाद सो गए और इसके बाद से उनका खाना-पीना असंतुलित हो गया है।

लालू बिना 'zero' हो गई राजद

लालू बिना 'zero' हो गई राजद

बिहार में मोदी की ऐसी आंधी चली कि 6 पार्टियों का महागठबंधन हवा हो गया और एनडीए ने 40 में से 39 सीटें जीत कर इतिहास रच दिया, आरजेडी, कांग्रेस, रालोसपा, हम, वीआईपी और सीपीआईएम के गठबंधन को केवल एक सीट, किशनगंज से संतोष करना पड़ा. सन 1997 में आरजेडी की स्थापना के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब लालू प्रसाद यादव की पार्टी लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल सकी।

2015 में कुछ ऐसी थी स्थिति

2015 में कुछ ऐसी थी स्थिति

2005 के विधानसभा चुनाव में 74 और 2010 में महज 22 सीटों पर सिमट जाने वाली लालू की पार्टी 2015 के विधानसभा चुनाव में लंबी छलांग लगाई थी। जेडीयू-कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ते हुए 243 में 80 सीटें अकेले अपने खाते में जोड़े थे, तीनों ने मिलकर 178 सीटें झटक ली थीं लेकिन इस चुनाव में राजद की करारी हार हुई है।

यह पढ़ें: मोदी आज जाएंगे गुजरात, शपथ ग्रहण से पहले मां हीराबेन से लेंगे आशीर्वादयह पढ़ें: मोदी आज जाएंगे गुजरात, शपथ ग्रहण से पहले मां हीराबेन से लेंगे आशीर्वाद

Comments
English summary
After suffering another rout at the hands of the BJP and Narendra Modi, Rashtriya Janata Dal (RJD) chief and former Bihar Chief Minister Lalu Prasad Yadav has not been eating his lunch from the last two days.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X