क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी व अमेरिकी स्टेट सेक्रेटरी आज भारत दौरे पर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी आज भारत पहुंचे हैं। भारत में अपने दौरे पर वह कई अहम मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से काबुल में लगातार आतंकी घटनाए हुई हैं, उसे लेकर बातचीत करेंगे, साथ ही कैसे काबुल और तालिबानी लड़ाकों के बीच शांति समझौते पर पहुंचा जाए इसके लिए भी भारत से सहयोग की अपील करेंगे। पिछले कुछ हफ्तों पर नजर डालें तो अशरफ गनी अफनागिस्तान की तीसरी बड़ी सख्शियत भारत आ रहे हैं। इससे पहले अफगानिस्तान के चीफ एग्जेक्युटिव अब्दुल्लाह अब्दुल्ला और विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी भारत के दौरे पर आ चुके हैं, दोनों ही नेता पिछले हफ्ते भारत आए थे। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल पिछले महीने 16 अक्टूबर को अपने समकक्ष हनीफ अतमार से मुलाकात करने के लिए काबुल गए थे।

एक तरफ जहां अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भारत आ रहे हैं तो दूसरी तरफ अमेरिकी की स्टेट सेक्रेटरी रेक्स टिलर्सन भी आज भारत आ रहे हैं। जिस तरह से अमेरिका ने तालिबान को हराने की अपील की थी, उसके तकरीबन दो महीने बाद अमेरिका के स्टेट सेक्रेटरी भारत आ रहे हैं, ऐसे में टिलर्सन की भारत यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है। अफगानिस्तान में आर्थिक स्थिरता लाने में भारत अहम भूमिका निभा रहा है।

टिलर्सन पहुंचे थे अचानक अफगानिस्तान

सोमवार को टिलर्सन बिना तय कार्यक्रम के अचानक अफगानिस्तान के दौरे पर पहुंचे थे, यहां उन्होंने वाशिंगटन की अफगानिस्तान के साथ नई रणनीति के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में शांति लाने के लिए, आतंकियों की शरणगाह को खत्म करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं ,इसके लिए हम काबुल सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।

तमाम मुद्दों पर होगी बात

वहीं भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी करके कहा गया है कि अशरफ गनी प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे। दोनों ही पक्ष द्विपक्षीय वार्ता के दौरान तमाम मुद्दों जिसमे विकास की योजनाएं, शांति के लिए किए जाने वाले प्रयास, सुरक्षा, स्थिरता, आतंक के खिलाफ लड़ाई, क्षेत्रीय मुद्दों के साथ ही वैश्विक मुद्दों व आपसी हितों के विषय पर बात करेंगे।

इसे भी पढ़ें- अमेरिकी राज्य सचिव रेक्स टिलरसन ने काबुल में पाकिस्तान को दी सलाह, की भारत की तारीफ

Comments
English summary
Afghan President Ashraf Ghani US secretary of state Rex Tillerson on visit of India. Both leader will meet PM Modi and foreign minister Sushma Swaraj.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X