क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना टेस्‍ट कराने से रेखा का इनकार, बंगले को सैनिटाइज करने के लिए अधिकारी खटखटा रहे दरवाजा

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड की वेटरन एक्‍टर रेखा के बांद्रा स्थित बंगले को सील कर दिया गया है। रेखा के आलिशान बंगले सी स्प्रिंग्‍स का सिक्‍योरिटी गार्ड शनिवार को कोविड-19 पॉजिटिव आया था। इसके बाद चार और लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव आए। लेकिन इसके बाद भी रेखा ने अपना कोविड टेस्‍ट कराने से इनकार कर दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं 65 साल की रेखा ने ब्रह्न्‍नमुंबई म्‍युनिसिपल कॉ‍रपोरेशन (बीएमसी) के अधिकारियों को भी अपना बंगला सैनिटाइज करने से रोक दिया है।

यह भी पढ़ें- WHO को चीन ने कोरोना को विश्व महमारी घोषित ना करने के लिए धमकाया यह भी पढ़ें- WHO को चीन ने कोरोना को विश्व महमारी घोषित ना करने के लिए धमकाया

रेखा का बंगला कंटेनमेंट जोन

रेखा का बंगला कंटेनमेंट जोन

बीएमसी ने अभिनेत्री रेखा का बंगला सील कर दिया है और उनके घर के बाहर कंटेनमेंट जोन का बोर्ड लगा दिया है। वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ की तरफ से बताया गया है कि रेखा बीएमसी अधिकारियों को अपने घर के अंदर नहीं आने दे रही हैं। अधिकारी लगातार उनके घर का दरवाजा खटखटा रहे हैं मगर कोई भी दरवाजा नहीं खोल रहा है। जब उनकी मैनेजर फरजाना से बीएमसी ने कॉन्‍टेक्‍ट किया जो फरजाना ने पहले जवाब दिया कि जरूरी प्रक्रिया को पूरा करने से पहले उन्‍हें एक बार कॉल करें। फरजाना ने कहा, 'आप नंबर ले लीजिए, मुझे कॉल करिए और फिर हम बात करेंगे।' केंद्र और राज्‍य सरकार की तरफ से नई गाइडलाइंस जारी होने के बाद भी बीएमसी के एच वेस्‍टवॉर्ड के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) संजय फुदे ने रेखा का सम्‍मान करते हुए उन्‍हें कॉल किया।

टेस्‍ट नहीं करना चाहती हैं रेखा

टेस्‍ट नहीं करना चाहती हैं रेखा

जो नई गाइडलाइंस आई हैं उसके तहत अगर कोरोना वायरस पॉजिटिव होने पर अस्‍पताल में भर्ती होना जरूरी है। अगर किसी को महामारी के लक्षण महसूस हो रहे हैं या फिर अगर किसी कोविड पॉजिटिव व्‍यक्ति के संपर्क में आए हैं तो फिर 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहना होगा। साथ ही घर को भी सैनिटाइज कराना होगा। जब संजय फुदे ने रेखा की मैनेजर को कॉल किया तो उन्‍होंने जवाब दिया कि एक्‍ट्रेस ठीक हैं और वह टेस्‍ट नहीं कराना चाहती हैं। मैनेजर फरजाना के मुताबिक रेखा का कहना है कि वह किसी भी ऐसे व्‍यक्ति के संपर्क में नहीं आई हैं जो कोविड-19 पॉजिटिव हो।

सैनिटाइजेशन के लिए गई टीम खाली हाथ लौटी

सैनिटाइजेशन के लिए गई टीम खाली हाथ लौटी

नियमों के मुताबिक रेखा और उनके स्‍टाफ को तुरंत टेस्‍ट जरूरी है क्‍योंकि उनका सिक्‍योरिटी गार्ड पॉजिटिव है। बीएमसी सूत्रों की तरफ से बताया गया कि जब सैनिटाइजेशन के लिए टीम को भेजा गया तो वह दरवाजे से ही लौट आई। वहीं एक अधिकारी का कहना है कि रेखा अपना और स्‍टाफ का टेस्‍ट खुद करवाएंगी और फिर रिपोर्ट उन्‍हें भेजेंगी। शनिवार को जैसे ही रेखा का बंगला सील हुआ था, उन्‍होंने खुद को अपने घर में क्‍वारंटाइन कर लिया था। इसके बाद रेखा के बंगले के पास चार और लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव आए थे। इन सभी लोगों को सरकार के कोविड-19 सेंटर ले जाया गया था।

बच्‍चन परिवार कोरोना की चपेट में

बच्‍चन परिवार कोरोना की चपेट में

अथॉरिटीज की तरफ से इलाके को सैनिटाइज किया जा चुका है। नौ और संदिग्‍ध इस इलाके में मिले हैं जिनका कोरोना वायरस टेस्‍ट हुआ है। इन सभी के टेस्‍ट रिजल्‍ट का इंतजार है। शनिवार को मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन, उनके बेटे अभिषेक, बहु ऐश्‍वर्या राय और पोती आराध्‍या कोविड पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा अनुपम खेर के परिवार में भी कोरोना वायरस के मामले आए हैं। उनकी मां, भाभी, भाई राजू और भतीजी कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं। इनके अलावा करन जौहर, जाह्न्‍वी कपूर, सारा अली खान और फराह खान अली का स्‍टाफ भी कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है।

Comments
English summary
Actor Rekha refuses to get her Coronavirus test done and denying BMC official to sanitise her home.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X