क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नवाजुद्दीन ने भाई पर लगे आरोपों पर दी प्रतिक्रिया, भतीजी से पांच साल में पहली बार फोन कर कही ये बातें

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 21 साल की भतीजी ने हाल ही में उनके भाई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है। ये शिकायत दिल्ली के जामिया पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई है। इस मामले पर नवाजुद्दीन से हिंदुस्तान टाइम्स ने भी बात करने की कोशिश की और इस मामले पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही। वहीं नवाजुद्दीन ने अपने भाई पर लोग यौन शोषण के आरोपों पर कुछ भी न बोलना ही ठीक समझा। इसके अलावा उन्होंने अपनी भतीजी से फोन पर बात भी की है।

क्या बोले नवाजुद्दीन?

क्या बोले नवाजुद्दीन?

नवाजुद्दीन ने भाई पर लगे आरोपों पर कहा, 'आपकी चिंता के लिए धन्यवाद, लेकिन इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं।' वहीं नवाजुद्दीन की भतीजी ने बताया कि शादी के बाद भी उसका परिवार उसे परेशान करता है। उसने कहा, 'मैंने अपनी पूरी जिंदगी डर के साथ बिताई है। यहां तक कि शादी के बाद भी, इन लोगों ने मुझे, मेरे पति और ससुराल वालों को परेशान किया कि वो हमारे खिलाफ केस फाइल करेंगे।' उसने बताया कि जब उसने एफआईआर दर्ज करवाई, तो उसके बाद नवाजुद्दीन ने पांच साल में पहली बार उसे फोन किया।

नवाजुद्दीन ने फोन पर क्या कहा?

नवाजुद्दीन ने फोन पर क्या कहा?

भतीजी ने कहा, 'नवाज बड़े पापा ने मुझे मंगलवार की रात फोन किया और कहा कि तुम मेरी बेटी की तरह हो, तुम जानती हो मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूं। उन्होंने ये भी बोला कि उनको ये सब पता नहीं था और वो जरूरत के समय मेरी मदद के लिए तैयार हैं। उन्होंने मुझसे इतने सालों में कभी बात नहीं की। मेरे शादी कर लेने के बाद पूरे परिवार ने मुझसे नाता तोड़ लिया और एक के बाद एक केस दर्ज कराए और मेरे ससुराल वालों को परेशान किया।' नवाजुद्दीन की भतीजी अपनी पांच महीने की बेटी और पति के साथ दिल्ली में रहती है, जबकि उसके ससुराल वाले उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना में रहते हैं।

'केस वापस लेने के लिए धमकी मिली'

'केस वापस लेने के लिए धमकी मिली'

नवाजुद्दीन की भतीजी ने सिद्दीकी परिवार पर शिकायत वापस लेने के लिए धमकी देने का भी आरोप लगाया। उसने दावा करते हुए कहा, 'मेरे परिवार ने एक रिश्तेदार को मुझसे ये कहने को कहा कि अगर हम केस वापस नहीं लेंगे तो मुश्किल में पड़ जाएंगे। इसी वजह से मैं चिंता में हूं।' उसने आगे बताया, 'मेरे पिता ने मुझे कक्षा 8 के बाद पढ़ने की इजाजत नहीं दी। मेरे चाचा मुझे गलत तरीके से छुआ करते थे। तब मैं 13 साल की थी, जब उन्होंने मेरा यौन शोषण करने की कोशिश की। मैंने अपने पिता (अलम्स सिद्दीकी), बड़े पापा और बाकी सबको बताया लेकिन किसी ने मेरा साथ नहीं दिया।'

'आलिया से हिम्मत मिली'

'आलिया से हिम्मत मिली'

उसने कहा कि उसकी बड़ी अम्मी (नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी) आलिया ने हाल ही में अपने पति को तलाक का नोटिस भेजा था। उन्होंने परिवार और अपने पति के खिलाफ आवाज उठाई, इसी से उसे भी बोलने की हिम्मत मिली। रिपोर्ट के अनुसार नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने हैरानी जताते हुए कहा कि 'ये परिवार उन लोगों से भरा पड़ा है, जो औरतों को नुकसान पहुंचाने में यकीन रखते हैं। मैंने उनके हाथों से काफी उत्पीड़न झेला है। मैं बस उम्मीद करती हूं कि सच सामने आए और हमें न्याय मिले।'

नवाजुद्दीन के भाई ने क्या कहा?

नवाजुद्दीन के भाई ने क्या कहा?

इससे पहले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के एक और भाई शम्स नवाब सिद्दीकी ने इस मामले में ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, 'कोई कैसे कानून को गुमराह कर सकता है और एक ही केस को अलग-अलग बयान से दर्ज किया जा रहा है। दो साल पहले इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम नहीं था। यही मामला उत्तराखंड हाईकोर्ट में दायर है।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'इन सबसे साफ पता चलता है कि उद्देश्य क्या है और कौन मीडिया में ये सब छपवाने वाला है। सच जल्द ही सामने आ जाएगा।' नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने ट्वीट कर कहा था कि अभी तो और भी कुछ सामने आना बाकी है। जिसके बाद अभिनेता के भाई शम्स ने ये ट्वीट किए।

पति के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया

पति के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया

जब शम्स के बारे में नवाजुद्दीन की 21 साल की भतीजी से पूछा गया तो उसने कहा, 'मेरी शादी के बाद मेरे पिता ने मेरे पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और कहा कि मैं 18 साल से कम उम्र की हूं और उन्होंने मेरा अपहरण करके मुझसे शादी की है, जो कि झूठ था। जब मैंने शादी की तब मैं 18 साल की थी। तो हमने इन लगाए गए आरोपों का जवाब तब दिया, जब मैंने अपना बयान दर्ज करवाया। मुझे नहीं पता कि वो इस बारे में अब क्यों बोल रहे हैं।'

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने यौन उत्पीड़न के मामले पर दी सफाई, कहा- सच जरूर सामने आएगानवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने यौन उत्पीड़न के मामले पर दी सफाई, कहा- सच जरूर सामने आएगा

Comments
English summary
actor nawazuddin siddiqui react and talk with niece on sexual harassment case against his brother
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X