क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्वदेश वापसी के बाद विंग कमांडर अभिनंदन ने कही दिल छू लेने वाली बात

Google Oneindia News

Recommended Video

IAF Pilot Abhinandan Varthaman ने Pakistan से India लौटते वक्त कहा, अब अच्छा लग रहा है | वनइंडिया

नई दिल्ली। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan varthaman) शुक्रवार रात करीब 9.15 बजे स्वदेश लौटे। वाघा-अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी ने जांबाज पायलट को इंडियन एयरफोर्स को सौंप दिया, अभिनंदन की वापसी के बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। हर कोई अभिनंदन की वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए उनका स्वागत कर रहा था, देश में जश्न का माहौल था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई राजनेताओं ने अभिनंदन की वापसी पर खुशी व्यक्त की। वहीं, हर किसी की नजरें अभिनंदन पर टिकीं थी और लोग उनकी झलक पाने को बेताब थे। वहीं, अटारी बॉर्डर पर मौजूद अमृतसर के उपायुक्त शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने बताया कि स्वदेश वापसी पर अभिनंदन की पहली प्रतिक्रिया क्या थी।

पाकिस्तान से वापस आए विंग कमांडर अभिनंदन

पाकिस्तान से वापस आए विंग कमांडर अभिनंदन

गहरे रंग के कोट और खाकी रंग की पैंट पहने विंग कमांडर अभिनंदन ने भारत की सरजमीं पर कदम रखा तो पूरा देश खुशी से झूम उठा। अमृतसर के उपायुक्त शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने बताया कि जांबाज पायलट अपने देश लौटकर खुश है। शिव दुलार सिंह ढिल्लों ने बताया कि स्वदेश लौटने पर अभिनंदन पहले मुस्कुराए और बोले, 'मैं अपने देश वापस लौटकर खुश हूं।'

भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन को रिसीव किया

भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन को रिसीव किया

अटारी बॉर्डर पर भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन को रिसीव किया, इस दौरान आर्मी के कई अफसर मौजूद थे। एयर वाइस मार्शल आरजेके कपूर ने कहा कि अभिनंदन अब हमारे पास हैं। हम उनकी वापसी से बेहद खुश हैं। एयर वाइस मार्शल ने बताया कि क्योंकि वो प्लेन से इजेक्ट किए थे इसलिए उनको मेडिकल चेकअप के लिए भेजा जाएगा। विंग कमांडर को अटारी बॉर्डर से अमृतसर ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक, अभिनंदन दिल्ली में हैं जहां उनका मेडिकल चेकअप होना है।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कॉल करते रहे पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान, लेकिन नहीं लगा नंबरये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कॉल करते रहे पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान, लेकिन नहीं लगा नंबर

पाकिस्तान की तरफ से कागजी कार्रवाई के नाम पर देरी की गई

पाकिस्तान की तरफ से कागजी कार्रवाई के नाम पर देरी की गई

इसके पहले, पाकिस्तान की तरफ से कागजी कार्रवाई अधूरी होने का हवाला देते हुए अभिनंदन की रिहाई में देरी की गई। पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को लौटाने के समय में कई बार बदलाव किया। आखिरकार पाकिस्तान ने नौ बजे अभिनंदन को भारत को सौंपने की बात कही। पूरे देश की निगाहें अभिनंदन की वापसी पर टिकीं थी। सुबह से ही भारी संख्या में लोग अटारी बॉर्डर पर जमा थे और हाथों में तिरंगा लिए ये लोग अभिनंदन की एक झलक पाने को बेताब थे। हालांकि बार-बार समय में बदलाव किए जाने के कारण इन लोगों को भी काफी इंतजार करना पड़ा, लेकिन वो पल आखिर आ ही गया जिसका उनको बेसब्री से इंतजार था।

विंग कमांडर ने पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था

विंग कमांडर ने पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था

दरअसल, बुधवार को पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय वायुसीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की थी। इस दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को ललकारा था और मिग-21 की कमान संभाल रहे विंग कमांडर ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए पाकिस्तान के जंगी विमान एफ-16 को मार गिराया था। हालांकि इस दौरान ये मिग क्रैश हो गया और अभिनंदन इजेक्ट करने के दौरान सीमा पार जा पहुंचे थे जहां से पाकिस्तान ने उनको हिरासत में ले लिया था। लेकिन भारत के लगातार दबाव बनाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विंग कमांडर को रिहा करने का ऐलान किया था।

Comments
English summary
Abhinandan Varthaman after returning India, says- its good to be back in my country
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X