क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आज का मंत्रः झूठे आरोपों से बचने का मंत्र

By Mohit
Google Oneindia News

नई दिल्लीः जिंदगी में कई बार ऐसे मौके भी आते हैं जब आपकी गलती न होने के बाद भी आपको ही जिम्मेदार ठहराया जाता है, आप पर झूठे आरोप लगा दिए जाते हैं। इसकी वजह से आपका मन परेशान हो उठता है। ऐसे में इस मंत्र का जाप आपको इस समस्या से मुक्ति दिला सकता है।

झूठे आरोपों से बचने का मंत्र है-

झूठे आरोपों से बचने का मंत्र है-

झूठे आरोपों से बचने का मंत्र है- ॐ ह्रीं घृणी: सूर्याय आदित्य श्रीं ।। ॐ ह्रौं जूँ सः क्लीं क्लीं क्लीं ।। ज्योतिषियों का कहना है कि इस मंत्र का लगातार जाप करने से आप झूठे आरोपों से बच सकते हैं।

सन्तान की भलाई का मंत्र

सन्तान की भलाई का मंत्र

सन्तान की भलाई के लिए करें इस मंत्र का जाप- श्री कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणतः क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः। इस मंत्र का जाप करना बेहद आसान है।इस मंत्र को शरद मंत्र के नाम से जाना जाता है।

खर्राटे रोकने के लिए इस मंत्र का इस्तेमाल किया जाता है

खर्राटे रोकने के लिए इस मंत्र का इस्तेमाल किया जाता है

खर्राटे रोकने के लिए इस मंत्र का इस्तेमाल किया जाता है-ऊं कलशस्य मुखे विष्णुः कण्डे रुद्रः समाश्रितः। संध्या के समय उत्तर की ओर मुख करके 7 दिन तक लगातार 3 बार इस मंत्र का जाप करें।

मन को शांत करने का मंत्र है

मन को शांत करने का मंत्र है

मन को शांत करने का मंत्र है- यः स्मरेत् पुण्डरीकाक्षं स बाह्याभ्यन्तरः शुचिः। ज्योतिषियों का कहना है कि इस मंत्र का सच्चे मन से जाप करने से किसी तरह की मुश्किल नहीं आती है। संध्या के समय उत्तर की ओर मुख करके एक मास तक लगातार इस मंत्र का जाप करें। दिन में तीन बार जाप करना शुभ माना जाता है।

मन को एकाग्र करने का मंत्र है-

मन को एकाग्र करने का मंत्र है-

मन को एकाग्र करने का मंत्र है- पुनन्तु विश्वभूतानि जातवेदः पुनीहि मा। ज्योतिषियों का कहना है कि यदि हम इस मंत्र का उच्‍चारण करें तो हम अपने मन पर नियं‍त्रण रख सकते हैं। सुबह के समय पूर्व दिशा की ओर इस मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है। इस मंत्र का जाप लगातार सात दिनों तक करना होगा।

लक्ष्मी जी की कृपा पाने का मंत्र-

लक्ष्मी जी की कृपा पाने का मंत्र-

लक्ष्मी जी की कृपा पाने का मंत्र- चन्दनस्य महत्पुण्यम् पवित्र् पापनाशनम् आपदां हरते नित्यम् लक्ष्मी तिष्ठतु सर्वदा। इस मंत्र का जाप करना बेहद आसान है। इसे चंदन मंत्र का जाता है। संध्याकाल में उत्तर की ओर मुख करके लगातार 7 दिन तक प्रत्येक दिन 3 बार इस मंत्र का जाप करें।

बुरी आदतों को छोड़ने के लिए इस मंत्र का इस्तेमाल किया जाता है-

बुरी आदतों को छोड़ने के लिए इस मंत्र का इस्तेमाल किया जाता है-

इसके अलावा बुरी आदतों को छोड़ने के लिए इस मंत्र का इस्तेमाल किया जाता है-ते वाष्प वारि परिपूर्ण लोचनम् मारुतिं नमत रक्षसान्तकम्। इस मंत्र का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। ज्योतिषियों का कहना है कि अगर कोई सच्चे मन से इस मंत्र का इस्तेमाल करता है तो असर होता है।

बॉस को खुश करने का मंत्र

बॉस को खुश करने का मंत्र

इसके लिए अलावा अगर आप चाहते हैं कि आपका बॉस आपसे खुश रहे तो इस मंत्र का जाप किया जाता है। अपने बॉस को खुश करने का मंत्र है- एलालवंग संयुक्तम् ताम्बूलं प्रतिगृह्मताम्। ज्योतिषियों का दावा है कि अगर आप इस मंत्र का जाप करते हैं तो आपके अधिकारी आपसे खुश होंगे। इस मंत्र का जाप करना बेहद आसान है।

Comments
English summary
aaj ka mantra to to avoid false allegations
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X