क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts

आभूषण दुकान में लूट के मामले में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी के गहने बरामद
सीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए छह आरोपी मनीष देवासी, मोहम्मद फिरोज, सुमेर चौधरी, गुड़िया जाट, मनीष वैष्णव और रितेश वैष्णव हैं, जबकि महेंद्र, सुमित डागर, मनीष और मनिया चार फरार आरोपी हैं।

तेलंगाना पुलिस को हैदराबाद चैतन्यपुरी में एक आभूषण की दुकान में लूट के मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने घटना से जुड़े 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी के गहने, आग्नेयास्त्र और वाहन बरामद किए। राचकोंडा सीपी महेश भागवत ने बताया कि जब्त किए गए सोने के गहने 1.35 करोड़ रुपये के हैं।
सीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए छह आरोपी मनीष देवासी, मोहम्मद फिरोज, सुमेर चौधरी, गुड़िया जाट, मनीष वैष्णव और रितेश वैष्णव हैं, जबकि महेंद्र, सुमित डागर, मनीष और मनिया चार फरार आरोपी हैं। आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- माओवादी विरोधी अभियान: ओडिशा-छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय बल मिलकर करेंगे काम
Comments
English summary
6 accused arrested in case of robbery jewelery shop stolen jewelery recovered
Story first published: Thursday, December 8, 2022, 0:08 [IST]
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें