क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

50 की उम्र में BMC स्वीपर ने पहले प्रयास में 10th बोर्ड एग्जाम किया पास, पढ़ाई जारी रखने का सपना

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 जून। पढ़ने और आगे बढ़ने की कोई उम्र नहीं होती। किसी चीज को हासिल करने के जरूरत होती है तो बस जज्बा और मेहनत की। दिनभर श्रम के बाद बीएमसी (BMC) के एक स्वीपर को 50 साल की उम्र में वो कर दिया दिखाया जो हर वर्ग के लोगों के प्रेरणा है। कड़ी मेहनत के बाद पहले ही प्रयास में बीएमसी स्वीपर ने महाराष्ट्र हाईस्कूल की परीक्षा पास कर ली।

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) देश का सबसे धनी नगर निगम है। बीएमसी के विभिन्न विभागों में हजारों कर्मचारी कार्यरत हैं। 50 वर्षीय कुंचिकोर्वे मशन्ना रामप्पा बीएमसी में स्वीपर का काम करते हैं। पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से वो यहां कार्यरत हैं। दिनभर बीएमसी में सफाई का काम निपटाने के बाद शाम को स्वीपर रामप्पा शाम 7 बजे से 8:30 बजे तक स्कूल जाते थे।

तीन साल तक की तैयारी

तीन साल तक की तैयारी

रामप्पा बीएमसी के स्वच्छता विभाग के बी वार्ड में काम करते हैं। तीन साल पहले उन्होंने कक्षा 8 में धारावी के यूनिवर्सल नाइट स्कूल में दाखिला लिया था। रामप्पा ने अपनी ड्यूटी से घर वापस आने के बाद हर दिन पढ़ाई की। इसमें उनके परिवार बच्चों के साथ-साथ उनके सहयोगियों ने भी उन्हें सपोर्ट किया।

पहले प्रसास में 10th बोर्ड की परीक्षा की पास

पहले प्रसास में 10th बोर्ड की परीक्षा की पास


कुंचिकोर्वे मशन्ना रामप्पा ने स्वीपर का काम करते हुए भी अपने सपनों को सिर्फ संजोए ही नहीं रखा बल्कि उसे पूरा करे का प्रयास भी करते रहे। आखिरकार 50 की उम्र में वे महाराष्ट्र 10th बोर्ड की परीक्षा में उपस्थित हुए और अपने पहले प्रयास में 57% अंकों के साथ पास की। हाईस्कूल की परीक्षा पास करने के बाद रामप्पा आगे भी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं। वो कहते हैं कि बचपन में पढ़ने में सक्षम नहीं थे, लेकिन अब 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पास करके उन्हें खुशी हो रही है।

रामप्पा की मार्कशीट

रामप्पा की मार्कशीट

रामप्पा ने महाराष्ट्र 10th बोर्ड एक्जाम में 57% अंक प्राप्त किए हैं-

हिंदी- 57
अंग्रेजी- 54
मराठी- 54
गणित- 52
विज्ञान- 53
सामाजिक विज्ञान- 59

बिहार में BJP नेताओं पर हमले के बाद बढ़ी सुरक्षा, डिप्टी CM समेत 10 नेताओं को Y श्रेणी सिक्योरिटीबिहार में BJP नेताओं पर हमले के बाद बढ़ी सुरक्षा, डिप्टी CM समेत 10 नेताओं को Y श्रेणी सिक्योरिटी

Comments
English summary
50 years old BMC sweeper Mashanna passed 10th board exam in first attempt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X