क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Live: मणिपुर, नागालैंड समेत पूर्वोत्तर की 6 सीटों पर वोटिंग जारी

|
Google Oneindia News

2nd phase of Lok Sabha election 2014 Live: Polling begins in Arunachal, Meghalaya and Nagaland
इंफाल/कोहिमा| चुनावी सरगर्मियों के तहत आज दूसरे चरण का मतदान जारी है। आज मणिपुर, नागालैंड समेत पूर्वोत्तर की 6 सीटों पर वोटिंग हो रही है।

लाइव अपडेट के लिए पेज को रीफ्रेश करते रहिए...

3:00pm: मणिपुर में 53 प्रतिशत तक मतदान दर्ज।

12:53pm: नागालैंड में 35 प्रतिशत मतदान, चुनाव आयोग की जानकारी।

12:38pm: चुनाव आयोग के मुताबिक मणिपुर में 40 प्रतिशत वोटिंग दर्ज।

12:18pm: अरुणांचल प्रदेश में तीन वोटिंग मशीनों को बदला गया। मतदान की प्रक्रिया पर थोड़ा असर।

12:02pm: नागालैंड, मेघालय, अरुणांचल प्रदेश और मणिपुर में मध्‍यम दर्जे की वोटिंग। नागालैंड में 20 प्रतिशत और मेघालय में 10 प्रतिशत वोटिंग।

11:21am: सुबह 10:30 बजे तक 11 प्रतिशत वोटिंग।

10:30am: असम की सीमा से सटे नागालैंड के विवादित हिस्‍से लोंगलेंग में वो‍टिंग शुरू होने में देरी।

9:34 am: ईटानगर से सांसद टकम संजय ईटानगर के पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए पहुंचे। संजय को पूरी उम्‍मीद कि इस बार भी यह सीट कांग्रेस के खाते में ही जाएगी।

8am: राज्यों में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गयी है। आपको बता दें कि बुधवार को नगालैंड की एकमात्र सीट, मणिपुर की दो में से एक सीट के लिए मतदान कराया जा रहा है ।

7:00 am: युवाओं में वोट को लेकर खासा उत्साह देखा गया है। सुबह से ही युवा गण पोलिंग बूथ पर खड़े देखे जा रहे हैं।

मोदी के लिये क्या कह रहे हैं बनारस के मुसलमान

चुनाव आयोग ने मिजोरम की एक मात्र सीट के लिए मतदान की तारीख टालते हुए 11 अप्रैल को वहां मतदान कराने का फैसला लिया है। राज्य में एनजीओ और छात्र संगठनों की ओर से तीन दिनों के बंद और मतदान बहिस्कार को देखते हुए आयोग ने यह फैसला लिया है। पहले यहां भी 9 अप्रैल को मतदान कराया जाना था।

तृणमूल प्रत्याशी किम गांगटे (51) मणिपुर से विजयी हो चुकी पहली महिला सांसद रही है

मणिपुर में अभी कांग्रेस सत्ता में है और नगालैंड में नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) नीत नगालैंड लोकतांत्रिक गठबंधन (डीएएन) की सरकार है। वैसे तो पूर्वोत्तर को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है लेकिन इस बार लोगों ने मोदी में भी रूचि दिखायी है जिसकी वजह से यहां भी लड़ाई रोचक हो गयी है।

मणिपुर में जनजाति के लिए आरक्षित मणिपुर बाहरी सीट पर मतदान कराया जाएगा, जबकि भीतरी मणिपुर क्षेत्र के लिए 17 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। बाहरी मणिपुर में बहुकोणीय संघर्ष के आसार दिख रहे हैं। यहां से एक महिला सहित 10 प्रत्याशी मैदान में हैं।

सत्ताधारी कांग्रेस ने अपने मौजूदा सांसद थांगसो बाइटे को फिर से उतारा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने गणगमुमेई कामेई को उतारा है। तृणमूल कांग्रेस से किम गांगटे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने चुंगखोकाई डोउंगेल को उतारा है।

तृणमूल प्रत्याशी किम गांगटे (51) मणिपुर से विजयी हो चुकी पहली महिला सांसद रही हैं। वे 1998 के लोकसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की थी।

इस वर्ष के चुनाव में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम वापसी, और विकास बड़े मुद्दे हैं।बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र में 911,699 मतदाताओं में से 463,068 महिलाएं हैं जो 1,406 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

दोनों राज्यों में में मतदान के लिए सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है, जबकि पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराए जाएंगे।

English summary
The second phase of the Lok Sabha election 2014 kicked off on Wednesday in Arunachal Pradesh (2 seats), Meghalaya (2 seats), Nagaland and Manipur (one seat each). The election in the solitary seat in Mizoram has been postponed to April 11 as a result of a state-wide bandh called against exercise of franchise by Bru voters in Tripura camps through postal ballots.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X