क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2654 करोड़ के बैंक फ्रॉड का आरोपी वडोदरा का बिजनेसमैन सुरेश भटनागर उदयपुर से गिरफ्तार

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 11 बैंकों से 2654 करोड़ रूपए के फ्रॉड के आरोपी वडोदरा के कारोबारी सुरेश भटनागर और उनके बेटों सुमित और पिता को मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुरेश और उनके दो बेटों को उदयपुर के एक होटल से गुजरात की एंटी टेरर स्क्वायड (एटीएस) और सीबीआई की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। एटीएस ने बताया कि सीबीआई ने उनसे इन तीनों को गिरफ्तार करने के लिए मदद मांगी थी, जिसके बाद उनकी ओर से भी टीम भेजी गई और आरोपियों को पकड़ा गया।

सीबीआई ने 26 मार्च को दर्ज किया था केस

सीबीआई ने 26 मार्च को दर्ज किया था केस

ये घोटाला मार्च में सामने आया था। 26 मार्च को सीबीआई ने मामले में सुमित भटनागर की कंपनी और मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किया था। केस दर्ज होने के बाद भटनागर और बेटों ने अग्रिम जमानत के लिए कोशिश की लेकिन सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद ये लोग फरार हो गए। बीते शनिवार को स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने इनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। जिसके बाद सीबीआई और एटीएस की टीम इनकी तलाश में थी।

5 अप्रैल से फरार था परिवार

5 अप्रैल से फरार था परिवार

भटनागर परिवार वडोदरा का बिजनैसमैन परिवार है। वडोदरा स्थित डायमंड पॉवर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के एमडी अमित भटनागर हैं। इसी कंपनी के नाम पर लोन लेकर वापस ना करने का आरोप परिवार पर है। पांच अप्रैल को सीबीआई की दबिश के बाद से ही परिवार भूमिगत हो गया था। बैंकों से 2654 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रहे परिवार के बारे में बताया गया है वो फरार होने के बाद उदयपुर में रह रहे थे, जिसकी भनक सीबीआई को लगी और उन्हें गिरफ्तार किया गया।

2008 में लिया गया लोन

2008 में लिया गया लोन

शिकायत दर्ज हेने के बाद सीबीआई ने सुरेश भटनागर और पुत्रों के घर और फैक्ट्रियों पर छापे मारी की थी। हालांकि इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। सीबीआई ने बताया है कि डायमंड पॉवर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड मैनेजमेंट ने फर्जी तरीके से 2654 करोड़ का कर्ज लेकर बैंकों को वापस नहीं किया है, ये लोन 2008 में लिया गया था।

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस ने बताई फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई, 'रात को WhatsApp पर पूछते हैं क्या पहना है'ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस ने बताई फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई, 'रात को WhatsApp पर पूछते हैं क्या पहना है'

ये भी पढ़ें- वो खेत में गेंहू काट रही थी तभी अचानक निकल पड़ा तेंदुआये भी पढ़ें- वो खेत में गेंहू काट रही थी तभी अचानक निकल पड़ा तेंदुआ

ये भी पढ़ें- Gaganshakti 2018: इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट्स की दहाड़ से हिला आसमान भीये भी पढ़ें- Gaganshakti 2018: इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट्स की दहाड़ से हिला आसमान भी

Comments
English summary
2654 crore bank fraud Vadodara businessman Suresh Bhatnagar and sons arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X