क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रिटेन में कोरोना की ये वैक्‍सीन लगाने से दो लोग हुए बीमार, जारी किया गया अलर्ट

2 people ill after applying corona vaccine in UK on first day, warning issued

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ चुका है। कोरोना से बचाव के लिए लोग जल्‍द से जल्‍द वैक्‍सीन लगवाकर स्‍वयं को सुरक्षित करना चाहते हैं। लेकिन बिट्रेन में कोरोना की फाइजर की कोरोना वैक्‍सीन से दो लोगों बीमार हो गए। बिट्रेन के ये दोनों ही मरीज हेल्‍थवर्कर है। इन दोनों को वैक्‍सीन लगने के बाद रिएक्‍शन हुआ हैं। इस खबर की पुष्टि नेशनल हेल्‍थ (एनएचएस) ने भी की है। ब्रिटिश स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को कहा, दो व्यक्तियों को मंगलवार को ये वैक्‍सीन दी गई थी जिनमें प्रतिकूल प्रतिक्रिया दिखाई दी।

corona

मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) के मुख्य कार्यकारी राइन ने कहा कि नई सलाह यह है कि टीके और दवाओं से एलर्जी की हिस्‍ट्री वाले लोगों को वैक्सीन नहीं लगानी चाहिए। यूके की चिकित्सा नियामक एजेंसी के प्रमुख डॉ जून राइन ने कहा " हम एलर्जी संबंधी प्रतिक्रियाओं की दो मामलों की रिपोर्ट देख रहे हैं। वहीं इंग्लैंड के चिकित्सा निदेशक स्टीफन पॉविस ने कहा "जैसा कि नए टीके के साथ आम है एमएचआरए ने एहतियाती आधार पर सलाह दी है कि एलर्जी के महत्वपूर्ण हिस्‍ट्री वाले लोगों को यह टीका अभी नहीं लेना चाहिए।

ब्रिटेन में दी जा रही है वैक्‍सीन

मंगलवार को ब्रिटेन भर में वैक्सीन के साथ हजारों लोगों को टीका लगाया गया था, जिसमें 800,000 खुराक की प्रारंभिक आपूर्ति महीने के अंत से पहले बेल्जियम से 4 मिलियन अधिक होनी है।इसके लिए देश में 50 सेंटर बनाए गए हैं। बता दें पूरी तरह विकसित कोरोना वैक्सीन के जरिए आम लोगों का टीकाकरण शुरू करने वाला ब्रिटेन दुनिया का पहला देश है। अमेरिका ने अब तक फाइजर की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए मंजूरी नहीं दी है। इस पहले चरण में ब्रिटेन फाइजर की कोरोना वैक्सीन की 8 लाख डोज देगा। वहीं ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा है कि क्रिसमस तक देश के पास दसियों लाख खुराक उपलब्ध हो जाएंगी।

एनएचएस ने बताया कि इन दोनों को थी इलर्जी हिस्‍ट्री

बता दें दोनों स्‍वास्‍थकर्मियों को Anaphylactoid Reactions हुआ जिसके बाद ब्रिटेन की रेग्यूलेटरी एजेंसी ने चेतावनी जारी की है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति, जिन्हें किसी दवा, खाना या वैक्सीन से पर्याप्त एलर्जी है तो उन्हें फाइजर की वैक्सीन नहीं दी जानी चाहिए। बता दें बिट्रेन में स्‍वास्‍थकर्मी और बुजुर्गों को सबसे पहले वैक्‍सीन दी जा रही। एनएचएस के नेशलनल मेडिकल डायरेक्‍टर प्रो स्‍टीफन पोविस ने कहा कि ये दोनों को वैक्‍सीन से इलर्जी की हिस्‍ट्री थी और अब दोनों रिकवर कर रहे हैं।

Comments
English summary
2 people ill after applying corona vaccine in UK on first day, warning issued
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X