क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

याकूब मेमन से जुड़ी इन 11 वजहों से सलमान खान ने किये 14 ट्वीट

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड हीरो सलमान खान ने 1993 में हुए बम धमाकों के आरोपी याकूब मेमन को दी जाने वाली फांसी पर कहा कि फांसी याकूब को नहीं टाइगर को दी जानी चाहिये। ट्वीट किये गये इस बयान पर बवाल मच गया है।

क्या है सलमान खान का ट्वीट- सलमान ने कहा, "टाइगर को फांसी दो। टाइगर के लिए उसके भाई को फांसी दी जा रही है। टाइगर कहां है? टाइगर को पकड़ो। टाइगर को फांसी दो, वो कायर है। उसके भाई को नहीं। किधर छिपा है टाइगर। वह टाइगर नहीं बिल्ली है एक बिल्ली को नहीं पकड़ सकते।" सलमान खान ने कुल 14 ट्वीट किये। और उनके पीछे थीं 11 वजहें।

असल में याकूब मेमन को मुंबई बम विस्फोट में दोषी ठहराया गया है। इन विस्फोटों में 257 लोगों की मौत हो गई थी और 712 लोग घायल हो गए थे। मेमन को 30 जुलाई को फांसी दी जानी है। हालांकि याकूब की अंतिम दया-याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होनी है।

11 वजहें, जिनके आधार पर सलमान ने किये ट्वीट-

  1. टाइगर मेमन इस घटना का मुख्य आरोपी है और उसने अपने भाई याकूब मेमन का इस्तेमाल किया।
  2. मुंबई धकाकों के पहले से ही टाइगर फरार है। बताया जाता है कि वह पाकिस्तान के कराची में है।
  3. धमाकों के दो दिन पहले ही याकूब व उसका परिवार यूएई चला गया था। उसके बाद पाकिस्तान।
  4. कुछ सालों के बाद याकूब का परिवार अस्थिर हो गया, उसने भारत जाने का फैसला किया।
  5. टाइगर मेमन अंडरवर्ल्ड डॉन दोसा भाईयों का ड्राइवर था और मुंबई के बाइकुला में रहता था।
  6. जब टाइगर अपराध की दुनिया का बादशाह बना तब याकूब मेमन मुंबई का सफल चार्टर्ड अकाउंटेंट।
  7. टाइगर और याकूब मेमन एक ही बिल्ड‍िंग में रहते थे।
  8. टाइगर डी-कंपनी से जुड़ा। याकूब ने अपने दोस्त के साथ मेहतना एंड मेमन एसोसिएट्स नाम की कंपनी खोली।
  9. 1993 के बाद मेमन अपने परिवार के साथ 18 महीनों तक यूएई और पाकिस्तान के बीच झूलता रहा।
  10. भारत आने के लिये याकूब नेपाल बॉर्डर का इस्तेमाल करना चाहता था और वहीं पकड़ा गया।
  11. भारत जाने से ठीक पहले टाइगर ने याकूब से कहा था, "वहां तुम्हारे साथ सही इंसाफ नहीं होगा।"

क्या कहता है मेमन का परिवार


याकूब मेमन के परिवार का कहना है कि मेमन धमाकों के 18 महीनों बाद सरंडर करना चाहता था, लेकिन टाइगर मेमन ने मना कर दिया। याकूब की बेटी का कहना है कि टाइगर ने उसके पिता को फंसाया है। बेटी के अनुसार पकड़े जाने से पहले याकूब ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र लिखकर कहा था कि भारत लौटने पर उसकी जान को खतरा है। वह शांतिपूर्ण एंग से भारत आकर सरंडर करना चाहता है।

सवाल जो गहराते हैं

सलमान खान का ट्वीट हो या फिर याकूब के परिवार के दावे- सभी कहते हैं फांसी याकूब को नहीं टाइगर को दी जानी चाहिये। लेकिन सवाल यह उठता है कि आख‍िर ऐसे क्या कारण थे कि धमाकों के ठीक दो दिन पहले उसने मुंबई छोड़ दी। वो भी अपने परिवार के साथ। अगर मेमन-परिवार किसी काम से या छुट्टी मनाने यूएई गया था, तो काम पूरा होने पर वापस लौटने के बजाये पाकिस्तान क्यों गये।

Comments
English summary
Bollywood actor Sakman Khan's comments on Yakub Memon have created controversy. People have started commenting against Salman Khan. Read 11 reasons behind Salman's 14 tweets.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X