क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

100 वर्ष की उम्र में हरबंस सिंह ठेले पर बेच रहे हैं सब्जी, पोते-पोतियों का पेट भरने की है मजबूरी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 17 जुलाई। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सब्‍जी बेचने वाले वृद्ध का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आपकी आंखों से भी आंसू निकल आएंगे। ये वीडियो हरबंस सिंह का है जिनकी उम्र 100 वर्ष हैं, इस उम्र में भी वो कड़ी धूप में घूम-घूम कर फेरी लगाकर सब्जी बेचते हैं। पंजाब के मोगा के रहने वाले 100 वर्षीय हरबंस इस उम्र में इसलिए कर रहे हैं ताकि वो अपनी पोतियों को पढ़ा सके और अपने परिवार का पेट पाल सकें।

दो सौ किलो सब्जी ठेले पर लादकर गली-गली घूमते हैं हरबंस

दो सौ किलो सब्जी ठेले पर लादकर गली-गली घूमते हैं हरबंस

हरबंस सिंह ने बताया कि उनका दो बेटे हैं एक वर्षों पहले परिवार से अलग हो गया और जो दूसरा बेटा था उसकी दो साल पहले उसकी मौत हो गई जिसके बाद उसकी पत्‍नी अपनी दो बेटियों को अनाथ छोड़कर कर घर छोड़कर चली गई। जिसके बाद से हरबंस सिंह अपनी पोतियों को पालने के लिए हर दिन लगभग दो सौ किलो आलू और प्‍याज ठेले पर लादकर गली-गली में बेचने जाते हें और लोग उनकी आवाज सुने इसके लिए वो जोर-जोर से आलू है प्‍याज है.....
आवाज लगाते नजर है।

हरबंस सिंह ने इस उम्र में भी नहीं मानी हार

हरबंस सिंह ने इस उम्र में भी नहीं मानी हार

हरबंस सिंह ने इस उम्र में भी जीवन में आई इस समस्‍या के सामने हार नहीं मानी और डटे हुए हैं। उन्‍होंने कहा जब तक है जान है तब तक अपने पोते- पोतियों को पढ़ाने और उनका पेट पालने के लिए ये काम करता रहूंगा हरबंस ने कहा मैं किसी के आगे हाथ नहीं फैलाउंगा।

हरबंस सिंह 27 वर्ष की उम्र में विभाजन के समय पाकिस्‍तान से भारत आए

हरबंस सिंह 27 वर्ष की उम्र में विभाजन के समय पाकिस्‍तान से भारत आए

हरबंस सिंह का पूरा परिवार लाहौर के सराय ठाले वली गांव पाकिस्‍तान में था, 27 वर्ष की उम्र में हरबंश और उनका परिवार विभाजन के समय वहां से भाग कर भारत आ गए। हरबंस 18 साल तक पट्टेदार का काम किया लेकिन 40 साल पहले उन्‍होंने सब्जी बेचना शुरू किया था लेकिन जब बेटा कमाने लायक हो गया तो उन्‍होंने सब्जी बेचना छोड़ दिया लेकिन बेटे की मौत के बाद 100 साल की उम्र में मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा और फिर से हरबंश सिंह सब्जी का ठेला लगाने लगे।

वीडियो वायरल होने पर लोग उनकी मदद के लिए आगे आए

वीडियो वायरल होने पर लोग उनकी मदद के लिए आगे आए

सोशल मीडिया पर हरिबंस राय का वीडियो वायरल होने पर लोग उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया ने उनका ये वीडियो शेयर किया। जिसके बाद इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है।

खबर देखकर पंजाब सीएम अमरिंदर ने हरिबंश को 5 लाख देने का किया ऐलान

हरिबंस का वीडियो वायरल होने पर उनकी स्‍टोरी अभिनव पाण्‍डेय नाम के पत्रकार ने अपने ट्वीटर पर वॉल पर स्‍टोरी शेयर की। जिसके बाद पंजाब की अमरिंदर सरकार की ओर से महज 5 घंटे के अंदर पांच लाख रुपए की धनराशि की मदद की गई। पत्रकार ने ये जानकारी शेयर करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा जिनसे कभी मिले नहीं, जानते तक नहीं, अगर उनके काम आ जाऊं तो लगता है वाकई छोटी उम्र में कुछ कमा लिया। सब्जी बेचने वाले 100 साल के हरबंस जी तक 24 घंटे के अंदर
@srinivasiyc जी की ना सिर्फ टीम पहुंची, बल्कि सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह तक बात भी पहुंच गई, 5 लाख की मदद ऐलान हो गया।

कांग्रेस ने 6 महीने का राशन और कपड़े किए दान

मोगा युवा कांग्रेस के साथियों द्वारा हरबंस सिंह को कुछ दिनों पहले 6 महीने का राशन और आज एक बार फिर 6 महीने का राशन, उनके और परिवार सदस्यों के लिए कपड़े इत्यादि भेंट किये गए है।

Rahul-Disha Wedding: राहुल वैद्य और दिशा परमार ने कुछ इस अंदाज कराया फोटोशूट

Comments
English summary
100 Year Old Harbans Singhselling vegetables on a Cart, compulsion to feed Orphan Grandchildre, Moga Punjab
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X