हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'ईवीएम का बटन चाहे जो दबा लो, वोट आना बीजेपी को ही है', कहने वाले कैंडिडेट को EC का नोटिस

Google Oneindia News

करनाल। हरियाणा में सोमवार, 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की वोटिंग हो रही है। वोटिंग से पहले यहां करनाल के असंध विधानसभा सीट से एक भाजपा उम्मीदवार का ऐसा बयान आया, जिससे सियासत गर्मा गई है। यह बयान उम्मीदवार बख्शीश सिंह विर्क ने दिया, जिसमें उन्होंने कहा, ''बटन जो मर्जी दबा लो, निकलना फूल पर ही है।'' बख्शीश यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि सुन लीजिए.. मोदी दी और मनोहर लाल की नजर बड़ी तेज हैं। आप जहां मर्जी वोट डाल दो, निकलनी मोदी की ही है। ईवीएम का बटन जो मर्जी दबा लो, निकलना फूल ही है। क्योंकि अंदर ऐसा पुर्जा फिट किया हुआ है।''

'ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित, छेड़छाड़ नहीं की जा सकती'

'ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित, छेड़छाड़ नहीं की जा सकती'

बख्शीश के ऐसा कहते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसकी विपक्षियों ने चुनाव आयोग से शिकायत कर दी। जिस पर चुनाव आयोग के अधिकारी की प्रतिक्रिया आई है। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हमने भी सोशल मीडिया पर वीडियो देखा है। बख्शीश को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगी। वहीं, ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका को नकारते हुए अनुराग ने कहा कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित हैं, इसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।

भाजपा आलाकमान भी हो गई नाराज

भाजपा आलाकमान भी हो गई नाराज

''ईवीएम से हर वोट भाजपा को मिलेगा', वाले बयान पर बख्शीश से भाजपा आलाकमान ने भी कन्नी काट ली है। प्रदेश के बड़े नेता बख्शीश के बयान से नाराज हैं। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के बारे में विवादास्पद टिप्पणी करने के एक वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के कुछ घंटों बाद चुनाव आयोग ने भी संज्ञान ले लिया।

बख्शीश ने दी सफाई, कहा- वीडियो एडिटेड है

बख्शीश ने दी सफाई, कहा- वीडियो एडिटेड है

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल के मुताबिक, चुनाव आयोग की ओर से भाजपा उम्मीदवार बख्शीश सिंह से जवाब मांगा गया है। बख्शीश को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिस पर उनका कहना है कि 'वीडियो संपादित किया गया था।' हम मामले की जांच करा रहे हैं।

हरियाणा में इस बार कितने वोटर हैं?

हरियाणा में इस बार कितने वोटर हैं?

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के अनुसार, राज्य में इस बार 1.28 करोड़ वोटर हैं और 1.3 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा। यहां विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर तक है।

पढ़ें: हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोट पड़ेंगे, चुनाव ड्यूटी में लगाए गए 75000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मीपढ़ें: हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोट पड़ेंगे, चुनाव ड्यूटी में लगाए गए 75000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी

Comments
English summary
watch video: BJP candidate said, ' every vote on EVM is for BJP', EC issued notice to him
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X