हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा में ओडिशा से मंगवाई ऑक्सीजन, गरीबों को अब 5Kg राशन प्रति व्यक्ति होम डिलीवरी होगी

Google Oneindia News

यमुनानगर। कोरोना महामारी के संकट के इन दिनों हरियाणा में गरीबों के लिए खाद्य सरकार मुहैया कराएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि, प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन की होम डिलिवरी होगी। खट्टर ने अधिकारियों से कहा कि, ऐसी व्यवस्था की जाएं किसी तरह की लोगों को दिक्कत न आए। उन्होंने उपायुक्त को आदेश दिए कि अगर कोई वस्तुओं के कीमत से अधिक रेट ले तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Recommended Video

कोरोना मरीजों के लिए गाजियाबाद में शुरू हुई 'ऑक्सीजन लंगर सेवा', इस तरह कर रहे जरूरतमंदों की मदद
oxygen supply to covid patients in haryana, govt will provide 5 kg ration per person also

कोविड की मॉनिटरिंग टीम गठित की गई
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दरअसल यमुनानगर में कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने आए थे। जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उस बैठक में उन्होंने कहा कि, गरीबों के लिए 5 किलो राशन प्रति व्यक्ति के हिसाब से घर-घर सप्लाई किया जाएगा।
ऑक्सीजन की सप्लाई पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, अस्पतालों को जितनी जरूरत है, उतनी ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि, इस काम की देख-रेख के लिए एक मॉनिटरिंग टीम गठित की गई है, जो सारे हालात पर नजर रखे हुए है।

oxygen supply to covid patients in haryana, govt will provide 5 kg ration per person also

ओडिशा से पहुंचेगी ऑक्सीजन
खट्टर ने माना कि, कोरोना की दूसरी लहर काफी तेज है, इसलिए उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर सामना करना होगा। उन्होंने कहा कि, जो ऑक्सीजन की दिक्कत आ रही थी, उस पर केंद्र सरकार ने सहायता की है और हरियाणा का कोटा बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि, अभी जरूरत के मुताबिक और कोटा भी बनाया जाएगा और जल्दी ही ओडिशा से ट्रेन व हवाई जहाज से ऑक्सीजन हरियाणा पहुंचेगी।

ये हैं कोरोना वॉरियर, बिना छुट्टी के रोज ड्यूटी कर रहीं 6 माह की गर्भवती EMT, बोलीं- होने वाले बच्चे को हेल्दी इंडिया का गिफ्ट दूंगीये हैं कोरोना वॉरियर, बिना छुट्टी के रोज ड्यूटी कर रहीं 6 माह की गर्भवती EMT, बोलीं- होने वाले बच्चे को हेल्दी इंडिया का गिफ्ट दूंगी

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि अगर हालत ज्यादा खराब न हुए हों तो घर में रहकर ही स्वास्थ्य सेवा लें। हां, डॉक्टरों से संपर्क जरूर बनाकर रखें, ताकि अस्पतालों में ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो और गंभीर मरीज ही इलाज करवा सकें।

oxygen supply to covid patients in haryana, govt will provide 5 kg ration per person also

अपडेट्स
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर कल देर रात बैठक की।
- ऑक्सीजन के दो टैंकर कल भुवनेश्वर एअरलिफ्ट कराए गए, जबकि दो टैंकर आज एअरलिफ्ट कराए गए।
- अंगुल टाटा प्लांट भुवनेश्वर से कल पहुंच जाएंगे आॅक्सीजन के टैंकर।
- कल ऑक्सीजन के 4 टैंकर राउरकेला प्लांट से और पहुंच रहे हैं। सरकार का कहना है कि, तब हरियाणा में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में होगी।
- सीएम के विशेष आग्रह पर केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा का कोटा 70 मीट्रिक तक बढ़ाकर कुल 232 मीट्रिक टन किया गया है।

English summary
oxygen supply to covid patients in haryana, govt will provide 5 kg ration per person also
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X