हरियाणा के लोगों के मिला नए साल का तोहफा, पंचकूला में शुरू होगा पहला 'इलैक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन'
नई दिल्ली। Electric Vehicle Charging station in Haryana. हरियाणा के लोगों को नए साल का तोहफा मिला है। हरियाणा क पंचकूला में पहला 'इलैक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन' शुरू होने जा रहा है। 4 जनवरी 2021 से पंचकूला में इलैक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन(Electric Vehicle Charging station) खुलने जा रहा है। आपक बता दें कि ये हरियाणा का पहला इलैक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव श्री तरूण कपूर करेंगे। इस मौके पर उनके साथ हरियाणा सरकार के नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता मौजूद होंगे।

इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियों क अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमवार को राज्य के पहले इलैक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत की जाएगी। सरकार की ओर से ही गई जानकारी के मुताबिक पंचकूला में शुरू होने वाला इलैक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन हरियाणा और ट्राईसिटी का ऐसा पहला स्टेशन होगा जहां छोटी से लेकर बड़ी हर तरह की इलैक्ट्रिक-गाड़ियों को चार्ज किया जा सकेगा।
राज्य में इलैक्ट्रिक व्हीकल्स के चार्जिंग हेतु आधारभूत संरचना तैयार करने के लिए नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग को स्टेट नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया है। हरियाणा सरकार के नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने 5 इलैक्ट्रिक व्हीकल्स किराए पर लिए हैं।
Bihar News: बिहार के युवाओं को घर में मिलेगा रोजगार, सरकार कर रही है तैयारी