हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आज से शुरू हुआ फेमस सूरजकुंड मेला, ऐसे खरीदें सस्ती टिकट, जानें टाइम और इवेंट

इस बार के मेले में आपको खास तौर पर नॉर्थ ईस्ट राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम की कला और संस्कृति देखने को मिलेगी।

Google Oneindia News
Famous Surajkund mela started from today, buy cheap tickets online time event

Surajkund mela, हरियाणा के फरीदाबाद में आज से 36वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की शुरुआत हो गई है। उपराष्ट्रपति के साथ ही कई देशों के राजदूत समेत कई शख्सियतें इस मेले के उद्‌घाटन समारोह में शामिल हुए। उनके साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व फरीदाबाद के विधायक भी उपस्थित रहे। इस बार सूरजकुंड मेले में शंघाई कॉरपोरेशन से जुड़े देशों को पार्टनर नेशन बनाया गया है, जबकि नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्य थीम स्टेट हैं।

इस बार के मेले में आपको खास तौर पर नॉर्थ ईस्ट राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम की कला और संस्कृति देखने को मिलेगी। अलग-अलग देशों की बात करें तो पाकिस्तान, चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान के खास खाने से लेकर यहां के खास सामान की झलक देखने को मिलेगी।

Famous Surajkund mela started from today, buy cheap tickets online time event

मेले में 45 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इनमें कजाकिस्तान, चीन, रूस, उजबेकिस्तान, आर्मीनिया, तुर्किये, कंबोडिया और यूएई के अलावा किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, अफगानिस्तान, बेलारूस, ईरान, मंगोलिया, श्रीलंका, नेपाल, सउदी अरब, कतर, मिस्र , कुवैत, म्यांमार, मालदीव और बहरीन शामिल हैं।

ऑनलाइन टिकट खरीदने वालों को छूट भी दी जाएगी। टिकट Book my show से खरीद सकते हैं। सामान्य दिनों में टिकट 120 रुपये और वीकेंड पर 180 रुपये का मिलेगा। ऑनलाइन माध्यम से टिकट खरीदने पर सामान्य दिनों में पांच व वीकेंड पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। टिकट काउंटर पर सीनियर सिटिजन व दिव्यांगों को टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

Famous Surajkund mela started from today, buy cheap tickets online time event

स्कूली छात्राओं के लिए आईकार्ड दिखाने के बाद एंट्री फ्री रहेगी। भीड़ अधिक दिखेगी तो टिकटों की बिक्री रोकने जैसे फैसले लिए जा सकते हैं। सुबह 10:30 बजे से टिकट मिलने शुरू होंगे और अंतिम टिकट रात 8 बजे दिया जाएगा। इस बार मेले में पार्किंग स्पेस बढ़ाए गए हैं। पहले सात से आठ पार्किंग स्पेस होते थे, जिनकी संख्या बढ़ाकर 11 कर दिया गया है। इनमें एक समय में 12 हजार से अधिक गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं।

पार्किंग पास भी ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। ऑनलाइन पोर्टल m.parkplus.io/c/monthly-pass/surajkund-mela/buy पर पार्किंग पास बुक किया जा सकता है। इससे एक डिजिटल स्लिप जेनरेट होगी, जिसे दिखाने के बाद पार्किंग में एंट्री मिल जाएगी। कार के लिए 200 रुपये, जबकि स्कूटर या बाइक के लिए 75 रुपये लगेंगे।

हरियाणा में आम आदमी पार्टी का 'ऑपरेशन झंडा', वालंटियर मैपिंग अभियान शुरू हरियाणा में आम आदमी पार्टी का 'ऑपरेशन झंडा', वालंटियर मैपिंग अभियान शुरू

अलग-अलग राज्यों के कलाकार लोक नृत्य व संगीत मेले में प्रस्तुत करेंगे। रोज शाम 6:30 बजे बड़ी चौपाल पर कल्चरल इवेंट होगा। स्कूली छात्रों के लिए 25 से अधिक प्रतियोगिताएं होंगी। मेले में सुरक्षा के लिए 350 से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। बच्चों के लिए फिर से अम्यूजमेंट पार्क तैयार किया गया है।

English summary
Famous Surajkund mela started from today, buy cheap tickets online time event
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X