हरदोई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सांप को तंग कर रहा था सपेरा और लोग देख रहे थे तमाशा, तीन बार काट लिया

Google Oneindia News

हरदोई। यूपी के हरदोई के जिला अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर एक सपेरे ने सांप के साथ जमकर तमाशा किया। सांप को खुला छोड़ उसके साथ खेल खेलता रहा जिससे बाहर खड़े मरीज के तीमारदारों की सांसें अटकी रहीं लेकिन जिला अस्पताल का कोई जिम्मेदार इस जानलेवा तमाशे को रोकने नहीं पहुंचा।

snake catcher bitten by poisonous snake

हरदोई जिले में एक अजीबोगरीब वाक्या सामने आया है। दरअसल बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में एक 50 साल के बुजुर्ग सपेरे को सांप ने काट लिया। इसके बाद बुजुर्ग को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने भी सांप को 3 बार काट लिया। इस घटना के बाद घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया था। बिलग्राम ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अतर्छा में सांप पकड़ने गया और सपेरा खुद सांप का शिकार हो गया। सुशील कुमार निवासी कबीरन पुरवा अपना पेट पालने के लिए कई सालों से सांप पकड़ने का काम करता है।

snake catcher bitten by poisonous snake

रविवार को दोपहर लगभग 4 बजे वह सांप पकड़ने के लिए ग्राम अतर्छा पहुंचा जहां उसने कड़ी मशक्कत कर जहरीले सांप को पकड़ लिया और अपनी बोरी में बंद कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जरौली नेवादा पहुंच गया। जब उसने वहां सांप पकड़कर लाने की बात बताई तो लोगों का जमावड़ा इकट्ठा हो गया। वहां मौजूद लोगों ने सपेरे से सांप दिखाने की जिद करने लगे। सपेरे ने जैसे ही अपनी बोरी से सांप निकाला मौका पाकर सांप ने सपेरे को एक के बाद एक हाथ में तीन बार डस लिया। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि सपेरा सांप को कई बार उसे मार रहा है।

इसके बाद गुस्साए सांप ने सपेरे को 3 बार मारा और सांप का जहर सपेरे के ऊपर चढ़ता उससे पहले ही सपेरे ने अपने हाथ को मजबूत रस्सी से जकड़कर बांध लिया ताकि जहर ऊपर न चढ़ सके और उसके बाद सांप को पकड़ा। सपेरा बिलग्राम स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया जहां पर उसने इलाज करवाने के लिए कहा लेकिन हाथ में तीन जगह सांप का डसा देखकर डॉक्टर ने उसे फौरन हरदोई के लिए रेफर कर दिया। यहां इमरजेंसी वार्ड के बाहर सपेरे ने जमकर सांप के साथ खेल खेला जिससे इमरजेंसी वार्ड के बाहर मरीजों के तिमारदारों व अन्य लोग तमाशबीन बने रहे।

ये भी पढ़ें-उन्नाव: किडनी की समस्या से जूझ रहे मरीज की मौत पर हंगामा, परिवार बोला- नहीं मिला ऑक्सीजनये भी पढ़ें-उन्नाव: किडनी की समस्या से जूझ रहे मरीज की मौत पर हंगामा, परिवार बोला- नहीं मिला ऑक्सीजन

Comments
English summary
snake catcher bitten by poisonous snake
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X