हमीरपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हमीरपुर हत्याकांड: बड़े भाई ने हथौड़े से छोटे भाई समेत पूरे परिवार का किया खात्मा

Google Oneindia News

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में गुरुवार की शाम को एक ही परिवार के पांच लोगों की पत्थर और हथौड़े से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस सामूहिक हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मृतक रईस के बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि संपत्ति के लालच में भाई ने ही भाई के पूरे परिवार की हथौड़े प्रहार कर हत्या कर दी।

शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद

शराब पीने को लेकर हुआ था विवाद

प्रयागराज जोन के एडीजी एसएन साबत ने सामूहिक हत्याकांड का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि गुरुवार देर शाम नूरबक्श का बड़ा पुत्र नफीस शराब लेकर घर आया और पीछे वाले कमरे जाकर शराब पी। इसके बाद भांजी रोशनी से खाना लाने को कहा। इसी बीच छोटा भाई रईस आ गया। शराब पीने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ तो रईस ने रोशनी को खाना लाने से मना कर दिया। गुस्साए नफीस ने रईस को थप्पड़ मारने की कोशिश की तो उसने बड़े भाई नफीस की गर्दन पकड़कर दबाना शुरू कर दी।

रईस के सिर किया हथौड़े से वार

रईस के सिर किया हथौड़े से वार

साबत ने बताया कि नफीस के गले में दबाने के निशान हैं। बताया कि नफीस ने भी बचाव में रईस को ढकेलकर छुड़ाया और पास पड़े हथौड़े से सिर में वार कर दिया। सिर पर हथौड़ा लगते ही रईस जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। पास में मौजूद दादी शकीना ने विरोध किया तो नफीस ने उनके सिर पर हथौड़ा मारकर मरणासन्न कर दिया। भांजी रोशनी ने जब शोर मचाना चाहा तो हत्यारोपी ने बेड में लिटाकर बांध दिया, साथ ही मुंह में तौलियां ठूंस दी। तीन वर्षीय भतीजी आलिया ने यह सब देखकर मां के पास पहुंची और जानकारी दी। आलिया के पीछे पीछे नफीस भी पहुंच गया।

घटना के बाद नहाकर कपड़े बदले

घटना के बाद नहाकर कपड़े बदले

उसने रोशनी और आलिया के सिर पर भी हथौड़े से प्रहार कर मरणासन्न कर दिया। आखिर में नफीस ने भांजी रोशनी को भी मौत के घाट उतार दिया। एडीजी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी नफीस ने बाथरूम में नहाकर कपड़े बदले। यहां बहू रोशनी को जीवित देख दोबारा शिलबट्टे से हमलाकर उसे मार डाला, जिससे उसकी शर्ट व पैंट में खून के छीटें पड़ गए। बताया कि घटना के संबंध में 20 साक्ष्य एकत्र किए गए हैं।

पुलिस ने नफीस को किया गिरफ्तार

पुलिस ने नफीस को किया गिरफ्तार

सभी साक्ष्यों का बारीकी से मिलान होने पर नफीस ही आरोपी निकला। बताया कि मृतक रईस व नफीस दोनों में पटती नहीं थी। नफीस शराबी है, जबकि रईस सीधे स्वभाव था। बताया कि नूरबक्श ने नफीस को ट्रक खरीदवाया था, पर नफीस ने शराबबाजी में ट्रक को बेच डाला। घटना का खुलासा करने वाले कोतवाल केपी सिंह और स्वॉट प्रभारी को 20 हजार रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया गया है। शनिवार को आरोपी को जेल भेजा जाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी मृतकों के सिर में किसी भारी वस्तु से हमलाकर मौत के घाट उतारना पाया गया है।

ये भी पढ़ें:- रिटायर्ड आईएएस डॉ. प्रभात UPPSC के अध्यक्ष पद पर होंगे तैनात, राज्यपाल ने दी मंजूरीये भी पढ़ें:- रिटायर्ड आईएएस डॉ. प्रभात UPPSC के अध्यक्ष पद पर होंगे तैनात, राज्यपाल ने दी मंजूरी

Comments
English summary
police solved five people murder case in hamirpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X