ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हथेली ही देगी अब गवाही...', नकल करती पकड़ी गई छात्रा, तो परीक्षक ने अटैच कर दी हथेली की फोटो कॉपी

ग्वालियर में जीवाजी यूनिवर्सिटी में परीक्षा दे रही छात्रा हथेली पर लिखकर लाई थी नकल, पकड़े जाने पर छात्रा की हथेली की फोटो कॉपी करवा कर एक्जाम कॉपी के साथ चिपकाई

Google Oneindia News

ग्वालियर, 15 सितम्बर। ग्वालियर में एक छात्रा के हाथ की फोटो कॉपी कर के उसकी ही एग्जाम की कॉपी में चिपका दी गई। छात्रा एग्जाम में नकल करने के लिए हथेली पर आंसर लिख कर लाई थी। जब छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गई तो साक्ष्य के तौर पर छात्रा की हथेली की फोटो कॉपी करके एग्जाम कॉपी के साथ चिपका दी गई।

जीवाजी यूनिवर्सिटी में चल रही है परीक्षाएं

जीवाजी यूनिवर्सिटी में चल रही है परीक्षाएं

इन दिनों जीवाजी यूनिवर्सिटी में B.Ed की परीक्षाएं चल रही हैं। B.Ed के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक छात्रा नकल करने के लिए अपने हाथ की हथेली पर आंसर लिख कर लाई थी और परीक्षा कक्ष के अंदर नकल कर रही थी।

ड्यूटी पर तैनात महिला पर्यवेक्षक ने पकड़ा

ड्यूटी पर तैनात महिला पर्यवेक्षक ने पकड़ा

छात्रा द्वारा अपनी हथेली पर लिखे आंसर देख कर कॉपी में आंसर लिखे जा रहे थे। छात्रा धीरे-धीरे नकल कर रही थी लेकिन वहां तैनात एक महिला पर्यवेक्षक की नजर छात्रा पर पड़ गई और छात्रा को महिला पर्यवेक्षक ने पकड़ लिया। छात्रा की हथेली देखने पर महिला पर्यवेक्षक चौंक गई क्योंकि पूरी हथेली पर आंसर लिखे थे।

साक्ष्य के तौर पर हाथ की कराई गई फोटोकॉपी

साक्ष्य के तौर पर हाथ की कराई गई फोटोकॉपी

नियम अनुसार यदि कोई छात्र परीक्षा के दौरान नकल करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसकी कॉपी के साथ साक्ष्य के तौर पर नकल को भी संलग्न किया जाता है लेकिन यहां पर मामला थोड़ा अलग था। यहां कोई नकल की पर्ची नहीं पकड़ी गई थी बल्कि छात्रा अपने हाथ पर ही आंसर लिख कर लाई थी इसलिए छात्रा की हाथ की फोटो कॉपी करवाई गई है और साक्ष्य के तौर पर छात्रा के हाथ की फोटो कॉपी को एग्जाम कॉपी के साथ चिपका दिया गया।

अब कमेटी करेगी नकल के इस प्रकरण पर फैसला

अब कमेटी करेगी नकल के इस प्रकरण पर फैसला

छात्रा की मूल कॉपी में हथेली की फोटोकॉपी चिपकाने के बाद छात्रा को लिखने के लिए दूसरी कॉपी दे दी गई। इसके साथ ही छात्रा का नकल प्रकरण बना दिया गया। अब जीवाजी यूनिवर्सिटी में एक कमेटी तैयार की जाएगी जो इस नकल प्रकरण पर निर्णय लेगी।

Comments
English summary
pasted a photocopy of the student's palm on the exam copy in gwalior
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X