ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Gwalior News: नहाने के लिए रखी गर्म पानी भरी बाल्टी में गिरा मासूम,चली गई जान, आप भी रहो सावधान

ठंड के मौसम में एक बार फिर गर्म पानी खुले में छोड़ने की लापरवाही एक परिवार को भारी पड़ी। एमपी के ग्वालियर में 5 साल का मासूम बाल्टी में गिर गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

Google Oneindia News
jbp[

Innocent fell in a bucket full of hot water: घर में बच्चे छोटे हैं और ठंड में गर्म पानी भरी बाल्टी है यदि आपने खुली छोड़ी है तो सावधान रहे। ये लापरवाही आपके परिवार के लिए बड़ी भारी पड़ सकती हैं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक घर में जो घटना हुई, वहां सिवाय आंसुओं के कुछ नहीं। बाथरूम में भरी रखी गर्म पानी की बाल्टी ने 5 साल के एक मासूम की जान ले ली। जो कोई भी इस घटना के बारे में सुन रहा है, उसके लिए यह बड़ा सबक है।

ग्वालियर में ऐसे हुआ हादसा

ग्वालियर में ऐसे हुआ हादसा

एमपी ग्वालियर के जनकगंज माधौनगर में यह हादसा हुआ। निजी कंपनी में जॉब करने वाले रवि कुमार का बेटा नक्श रोज की तरह घर पर खेल रहा था। घर के लोगों ने नहाने के लिए गर्म पानी से भरी बाल्टी बाथरूम में तो रख दी, लेकिन दरवाजा लगाना भूल गए। यह सोचकर कि थोड़ी देर में नहाने जाना है। तभी रूम में खेल रहा नक्श दौड़ता हुआ बाथरूम में पहुंचा तो पैर फिसलने से सिर के बल गर्म पानी की बाल्टी में गिर गया।

अस्पताल में कराया गया था भर्ती

अस्पताल में कराया गया था भर्ती

गर्म पानी में गिरने से नक्श बुरी तरह झुलस गया। घर वाले फ़ौरन उसे इलाज एक लिए अस्पताल ले गए। जहां दो दिन तक उसका उपचार चला। चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बाबजूद उसे बचाया नहीं जा सका। सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। घर वालों को उम्मीद थी कि उनका नक्श ठीक हो जाएगा, लेकिन वह हमेशा हमेशा के लिए खामोश हो गया।

बेहद चंचल स्वाभाव का था नक्श

बेहद चंचल स्वाभाव का था नक्श

परिजनों के मुताबिक नक्श की एक छोटी बहन भी है। नक्श बेहद चंचल स्वभाव का था। इस घटना के बाद रवि का परिवार अपने आप को कोस रहा हैं। उनकी जरा सी लापरवाही इतनी भारी पड़ेगी, इसकी उन्होंने सपने में भी कभी कल्पना नहीं की थी। ठंड में नहाने के लिए रोज पानी गर्म करके बाल्टी बाथरूम में रखी रहती थी, लेकिन शायद नियति को उस दिन कुछ और ही मंजूर था।

बेटे के खोने का गम, सदमे में मां

बेटे के खोने का गम, सदमे में मां

जो बच्चा कल तक हंसता खेलता रहा और पूरे घर की रौनक रहा। अब उसकी सिर्फ यादें हैं। उसको जन्म देने वाली मां तो अभी भी भरोसा नहीं कर पा रही कि उसका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है। नक्श के खोने के गम में डूबी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर जनकगंज पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पीएम के बाद नक्श का शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।

पहले भी हो चुके लापरवाही के ऐसे हादसे

पहले भी हो चुके लापरवाही के ऐसे हादसे

ठंड के मौसम में इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं। लगभग 5 साल पहले उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी में 3 साल नमन खेलते हुए गर्म पानी में गिर गया था। पिछले साल नवंबर में उत्तराखंड के हल्दानी मेडिकल हॉस्पिटल परिसर में ऐसी ही घटना हो चुकी है। महिला अपने बेटे को बाथरूम को नहलाने ले गई, जहां गर्म पानी से भरी बाल्टी रखी थी, जिसमें बच्चा गिर गया। एमपी के सिवनी छपारा में बिरयानी की दुकान में पिछले साल ही दिसंबर के महीने में खौलते माड़ से भरे गंज में 5 साल का बच्चा खेलते हुए गिर गया था। ऐसे ही और कई घटनाएं हो चुकी है, जिनसे सबक लेने जरुरत हैं।


ये भी पढ़े-पिता के हाथ से फिसला 11 दिन का मासूम, गर्म पानी की बाल्टी में जा गिराये भी पढ़े-पिता के हाथ से फिसला 11 दिन का मासूम, गर्म पानी की बाल्टी में जा गिरा

Comments
English summary
MP Gwalior incident Innocent fell in a bucket full of hot water kept for bath, lost his life, be careful
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X