Bjp: ऊर्जा मंत्री की फिसली जुबान, शराबबंदी का विरोध करने का कर दिया ऐलान
Gwalior में सिंधिया समर्थक शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की जुबान फिसल गई। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान शराबबंदी के विरोध में जन अभियान चलाने का ऐलान कर दिया। ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर अपने शब्दों पर यह भी ध्यान नहीं दे सके कि आखिर वे क्या बोले जा रहे हैं।

Recommended Video
ग्वालियर में आयोजित किया गया था कार्यक्रम
ग्वालियर में वीरांगना झलकारी बाई को याद करते हुए विशाल चल समारोह और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी पहुंचे थे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों को संबोधित भी किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की जुबान फिसल गई।
ऊर्जा मंत्री ने शराबबंदी के विरोध में जन अभियान चलाने का किया ऐलान
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कह दिया कि वे शराबबंदी के विरोध में जन अभियान चलाएंगे। खास बात यह रही कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को शराब बंदी के खिलाफ जन अभियान चलाने का संकल्प भी दिला दिया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने यह भी ध्यान नहीं दिया कि आखिर वे क्या कह रहे हैं।
उमा भारती शराबबंदी के समर्थन में लगातार कर रही है मांग
मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता उमा भारती लंबे समय से मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग का समर्थन कर रही हैं। समय-समय पर वे शराब की दुकानों में तोड़फोड़ करने भी पहुंच जाती हैं। उमा भारती शिवराज सरकार पर शराबबंदी के समर्थन में लगातार हमलावर भी हैं ऐसे में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर द्वारा शराबबंदी के विरोध में जन अभियान चलाए जाने का बयान देने पर बीजेपी में हलचल मच गई है।